लखनऊ। आगामी कुम्भ मेला को दृष्टिगत रखते हुए की जाने वाली पूर्व तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए आज उत्तर रेलवे के मुख्यालय नई दिल्ली से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी का अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ मंडल के प्रयाग क्षेत्र में आगमन हुआ।
उन्होंने अपर मण्डल रेल प्रबंधक शिवेन्द्र शुक्ला एवं अन्य अधिकारियों के प्रयागराज संगम एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर पहुंचकर मेला अवधि के दौरान रेल गाड़ियों की परिचालन प्रणाली एवं संरक्षा व्यवस्था एवं वर्तमान में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों को परखा तथा सभी कार्यों को निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करने की बात कही।
उन्होंने कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनके ज्ञान को परखा तथा अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया l इसके अतिरिक्त इस निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं, होल्डिंग एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया इत्यादि की जानकारी भी प्राप्त की।
उन्होंने यात्रियों के सुगम आगमन एवं प्रस्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों तथा यात्री प्रबंधन की नीतियों से अवगत होते हुए इनकी समीक्षा की तथा इस विषय में अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किए। उन्होंने यात्री संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए यात्रियों के अनुकूल वातावरण तैयार करके नीतियों को निर्धारित करने की बात पर विशेष बल दिया। आज के इस निरीक्षण में मण्डल के अधिकारियों सहित अन्य रेलकर्मी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी