Breaking News

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंडलीय चिकित्सालय को ‘रक्तदान सेवा सम्मान पत्र’ प्रदान कर किया सम्मानित

• स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं अनुकरणीय योगदान हेतु किया गया सम्मानित

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय को स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं अनुकरणीय योगदान के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज रक्तदान सेवा सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी संगीता सागर ने मंडलीय चिकित्सालय का प्रतिनिधित्व करते हुए यह सम्मान पत्र प्राप्त किया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंडलीय चिकित्सालय को ‘रक्तदान सेवा सम्मान पत्र’ प्रदान कर किया सम्मानित

बता दें कि आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मण्डलीय चिकित्सालय को यह सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

मानव जीवन को बचाने हेतु सदैव तत्पर रहते हुए मंडलीय चिकित्सालय द्वारा निरंतर स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रमों का संचालन करते हुए अपना सराहनीय योगदान दिया जाता है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंडलीय चिकित्सालय को ‘रक्तदान सेवा सम्मान पत्र’ प्रदान कर किया सम्मानित

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने मंडलीय चिकित्सालय को इस अभूतपूर्व उपलब्धि की हार्दिक बधाइयां दीं तथा अवगत कराया कि चिकित्सालय स्वैच्छिक रक्तदान की दिशा में सदैव अग्रणी रहते हुए संकल्पित भावना से अपना कार्य करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी चिकित्सालय इसी प्रतिबद्धता एवं समर्पण से यह कार्य करता रहेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

हिमाचल में मौसम ने ली करवट, झमाझम हो रही बारिश, गर्मी से मिली राहत

शिमला:  हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश में झमाझम बारिश हो ...