Breaking News

Prime public school में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

रायबरेली।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने फिरोजगांधी अडिटोरियम में प्राइम पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।डीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों में पठन पाठन इस तरह से कराया जाये ताकि उनका पढ़ने के प्रति अधिक रूझान बढ़े और वे अपने संर्वागीण विकास की ओर बढ़ सके। स्कूल के बच्चों द्वारा किये गये कार्यक्रम की सरहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों खेल-कूद आदि से बच्चों का मनोबल व आत्मविश्वास बढता है।जिससे कि समाज में एक अच्छा संदेश जाये।

सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है : Dm

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने स्कूल के बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए अपने विचार व्यक्त किये और डीएम व एसपी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शुभकामनाए भी दी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक पंकज सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, प्रधानाध्यापक सहित समूचित विद्यालय का स्टाफ और छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावक उपस्थित थे। इस मौके पर सभी अभिभावकों व समुचित टीचिंग स्टाफ को कुम्भ सम्बन्धित महत्वपूर्ण पुस्तके, सरकार की योजनाओं सम्बन्धित पुस्तक कलेण्डर आदि भी निःशुल्क भेट किये गये जिससे सभी लोग पाकर प्रसन्नचित दिखे।

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...