Breaking News

न्याय व समाज के सम्मान की लड़ाई सदैव लड़ता रहूंगा : Manoj panday

रायबरेली।ऊँचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने आज राधा रानी समिति के द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचकर नवदंपति जोड़ों को आशीर्वाद और आगे के जीवन के लिये शुभकामनायें दी और हर जोडे को नगद धनराशि भी प्रदान किया।इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री पाण्डेय ने कहा कि हम सब की संस्कृति व धर्म में कन्यादान ही सबसे बड़ा दान माना जाता है उन्होंने राधारानी संस्था के पदाधिकारीयो की प्रशांसा करते हुये कहा कि गरीब परिवार के लोगो का सामूहिक विवाह कराकर इस संस्था ने फिर नया इतिहास रचा है।श्री पाण्डेय ने कहा की सरकारी कार्यक्रमों से अधिक व्यवस्थित और व्यवस्था देकर संस्था के अध्यक्ष अशोक चौरसिया, दिनेश शुक्ल सुनील सिंह, सुखसागर मिश्र आदि ने यह साबित किया कि अच्छे कार्य ताकत व धन से नहीं होते बल्कि भावना से होते है।श्री पाण्डेय ने कहा कि इस पूरे जिले के लोगो का आशीर्वाद शुभकामनायें व समर्थन जिनके साथ रहता है,जहां पर भी लोगो के सम्मान अधिकार पर कोठारघात होगा व बर्दशत नहीं करेगे और इनकी लड़ाई लड़गे।कार्यक्रम में कई हजार लोग इकठ्ठा होकर नवदंपति को आशीर्वाद देने का काम किया।कार्यक्रम का समापन कराने में प्रमुख रूप से गुड्डू कौशल,सुनील सिंह,मदन लाल,भागवत प्रसाद मिश्रा,जितेन्द्र शुक्ला,विशाल चंदाननी, प्रकाश नारायण पाण्डेय आदि लोग रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...