Breaking News

सोने में 10 दिन की तेजी रुकी, कमजोर मांग के कारण 200 रुपये की गिरावट

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे 10 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। सोमवार को यह कीमती धातु 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, मंगलवार को चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोमवार को सोना 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 347 रुपये या 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,958 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी भी 441 रुपये या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 91,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Please also watch this video

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट कमोडिटी एवं करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोने की कीमतों में बढ़त के साथ सकारात्मक कारोबार हुआ। बाजार सहभागी इस डेटा-भरे सप्ताह पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं, जिसमें मुख्य ध्यान शुक्रवार को आने वाले गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों पर है। आंकड़ों में कोई भी महत्वपूर्ण विचलन सोने की अल्पावधि गतिविधि को प्रभावित कर सकता है।”

एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोना 0.34 प्रतिशत बढ़कर 2,668.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सहायक उपाध्यक्ष (कमोडिटीज एवं करेंसी) मनीष शर्मा ने कहा, “अमेरिकी फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा फेड द्वारा कम आक्रामक नीतिगत ढील के पक्ष में झुकाव के कारण कल सोने की कीमतें चार दिनों के निम्नतम स्तर पर पहुंच गईं, जिससे अमेरिकी डॉलर में उल्लेखनीय उछाल आया, जबकि अमेरिकी ट्रेजरी बांड की प्राप्ति में भी उछाल आया।”

About News Desk (P)

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय में एजुअब्रॉड कैम्ब्रिज लर्निंग पार्टनर के सहयोग से संचारात्मक अंग्रेजी पर कार्यशाला आयोजित

लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल ने आज एजुअब्रॉड, एक प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज लर्निंग पार्टनर के ...