Breaking News

सांसद राज्यसभा ने शिविर लगा सुनीं लोगों की समस्याएं, कोतवाल बिधूना की कार्यप्रणाली पर व्यक्त की नाराजगी

विधवा, वृद्धा व दिव्यांग जनों की समस्याओं के समाधान हेतु हर माह शिविर लगाने की कही बात

बिधूना/औरैया। भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सदस्य एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में जनसुनवाई शिविर लगाकर समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कोतवाल बिधूना की कार्यप्रणाली पर खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी बहुत शिकायतें हैं, सुधार कर लीजिएगा। इस मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, सीओ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

धर्मेंद्र प्रधान बोले- प्राकृत सरीखी भाषाई धरोहरों के संवर्धन के लिए केंद्र कटिबद्ध

सांसद राज्यसभा ने शिविर लगा सुनीं लोगों की समस्याएं, कोतवाल बिधूना की कार्यप्रणाली पर व्यक्त की नाराजगी

शिविर में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य सबसे पहले वहां पर मौजूद लोगों की समस्याएं सुनीं। जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके निराकरण का निर्देश दिया। इस दौरान सांसद राज्यसभा कोतवाल बिधूना की कार्यप्रणाली से खासी नाराज दिखी। कोतवाल बिधूना महेन्द्र सिंह की फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी बहुत शिकायतें हैं, सुधार कर लीजिएगा।

Please watch this video also

सांसद राज्यसभा ने शिविर लगा सुनीं लोगों की समस्याएं, कोतवाल बिधूना की कार्यप्रणाली पर व्यक्त की नाराजगी

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु इसी तरह हर महीने में एक दिन शिविर लगायेंगी। जिससे पीड़ितों की समस्याओं का समाधान कराया जा सके और उन्हें ककोर व औरैया तक जाने के लिए परेशान न होना पड़े।

Please watch this video also

सांसद राज्यसभा ने शिविर लगा सुनीं लोगों की समस्याएं, कोतवाल बिधूना की कार्यप्रणाली पर व्यक्त की नाराजगी

ब्लॉक स्तर पर प्रतिमाह लगाए जायेंगे शिविर

सांसद ने विधवा, वृद्धा व दिव्यांग जनों की समस्याओं के समाधान हेतु भी प्रति माह ब्लाक स्तर पर शिविर लगाने की बात कही। साथ ही कहा जहां केवाईसी की समस्या है वहां उसका समाधान किया जाये। इसके अलावा शिविर में ही दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनें। जिससे उन्हें जिला मुख्यालय तक न भागना पड़े। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो सरकारी योजनाओं चल रही हैं उनका लाभ पात्र आमजन को दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।

👉 नई शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को महत्व- डॉ दिलीप अग्निहोत्री

सांसद राज्यसभा ने शिविर लगा सुनीं लोगों की समस्याएं, कोतवाल बिधूना की कार्यप्रणाली पर व्यक्त की नाराजगी

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं देख रही हूं कि सरकार की जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, संबंधित विभाग द्वारा उनका धरातल पर जो प्रचार प्रसार होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में पता चल सके। सांसद ने अधिकारियों को इंगित करते हुए कहा कि हम लोगों का लक्ष्य शासन की मंशानुरूप काम करना है। लोगों की जो समास्याएं है जो परेशानी हैं उनका समाधान हो।

गोरखपुर, देहरादून समेत 12 शहरों में ‘एजोर्ट’ स्टोर्स का विस्तार, फॉल फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च

सांसद राज्यसभा ने शिविर लगा सुनीं लोगों की समस्याएं, कोतवाल बिधूना की कार्यप्रणाली पर व्यक्त की नाराजगी

बिजली विभाग से रहीं सबसे अधिक शिकायतें

आज के जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा शिकायतें आई जिसमे सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली विभाग की रही। सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो बड़े बिजली चोर हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही और एक बल्ब या पंखा चलाने वालों पर मुकदमा लिखवाया जा रहा है। वह लोग ध्यान दें कि बड़े चोरों पर कार्रवाई करें, छोटे चोरों को चेतावनी दें, मुकदमा न लिखवाये। शिविर में आयी समस्याओं के बारे में अधिकारियों से कहा कि इनका समय से निदान करें। अगर कहीं किसी समस्या के निराकरण में कोई दिक्कत आ रही है तो मुझे बतायें।

सांसद राज्यसभा ने शिविर लगा सुनीं लोगों की समस्याएं, कोतवाल बिधूना की कार्यप्रणाली पर व्यक्त की नाराजगी

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख बिधूना प्रतिनिधि आदर्श सिंह सेंगर, ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद सिंह राना, एसडीएम निखिल राजपूत, तहसीलदार अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान, बिधूना, सहार, ऐरवाकटरा व सहार के खंड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जेई विद्युत, पूर्ति निरीक्षक आदि विभागीय अधिकारियों के अलावा सैकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

LU: विधि संकाय में नेगोसिएशन के महत्व पर हुई चर्चा

लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के विधि संकाय की एडीआर ड्राफ्टिंग एंड लिटरेरी सोसाइटी द्वारा एक विशेष ...