लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्राओं हिमन्या वर्मा एवं हर्षिता पाण्डेय ने डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्टस प्रतियोगिता (District Yogasana Sports Competition) में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
गृह मंत्रालय ने तसलीमा नसरीन का निवास परमिट बढ़ाया, बांग्लादेशी लेखिका ने शाह को दिया धन्यवाद
प्रतियोगिता का आयोजन डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया, जिसमें सीएमएस (CMS) की इन होनहार छात्राओं ने अण्डर-14 गर्ल्स रिदमिक पेअर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार अर्जित अपने योग कौशल का परचम लहराया है।
सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने सीएमएस छात्राओं की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने दी है।
श्री खन्ना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की इन छात्राओं ने विभिन्न योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर सिद्ध कर दिया कि निकट भविष्य में ये छात्रायें अपनी बहुमुखी प्रतिभा की बदौलत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने को तत्पर है।
Please watch this video also
श्री खन्ना ने बताया कि सीएमएस अपने छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सदैव प्रोत्साहित करता है और यही कारण है कि सीएमएस के छात्र शैक्षणिक क्षेत्र के अलावा भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।