Breaking News

फन उत्सव सेलिब्रेशन में ग्राहकों के पास सोने का सिक्का जीतने का मौका

लखनऊ के वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल (Fun Republic Mall) जोकि लखनऊ का सबसे प्रतिष्ठित मॉल है। इस फेस्टिव सीजन लखनवाइट्स के पास सोने का सिक्का जीतने का मौका है, जिसमे 27 से 31 अक्टूबर तक शॉप एंड विन के अंतर्गत प्रत्येक दिन पांच हजार या उससे ऊपर की शॉपिंग करने वाले एक लकी विनर को 1 ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा जबकि 5 टॉप शॉपर्स विजेताओं को प्रतिदिन तय (अश्योर्ड) गिफ्ट हैंपर मिलेगा।

इसरो प्रमुख ने बताया कब लॉन्च किया जाएगा गगनयान मिशन, चांद पर 350 किलो का रोवर भेजने की भी योजना

फन रिपब्लिक मॉल में फन उत्सव शुरू होने बाद से अब तक 50 से ज्यादा लकी विजेताओं ने गिफ्ट हैंपर अपने नाम किये हैं जिसमे स्मार्टवॉच, स्पीकर, ब्लूटूथ बैगपैक इत्यादि शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में 19 अक्टूबर को 20 फीट ऊंची लगभग 500 किलो की 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए फन रिपब्लिक मॉल का नाम एशिया एवं इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। जिसके बाद फन उत्सव में फन का जायका और बढ़ गया है।

Please watch this video also 

फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने बताया कि फन उत्सव फेस्टिवल लखनवाइट्स की दीवाली का मजा दोगुना कर रहा है जिस तरह का का ग्राहकों में खरीदारी के लिए जोश दिख रहा है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की ग्राहकों को फन उत्सव कितना पसंद आ रहा है। 27 से 31 अक्टूबर के बीच में खरीदारी करने वाले एक मेगा विजेता को प्रतिदिन एक ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा।

About Samar Saleel

Check Also

पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के विरोधियों पर साधा निशाना, इन राज्यों के बुजुर्गों से मांगी माफी

प्रधानमंत्री मोदी ने 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्वेद ...