Breaking News

‘ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो कहे-‘मार..तेरे पास कितनी गोलियां हैं’, भाजपा के सदस्यता अभियान में बोले मिथुन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां पर सदस्यता अभियान को शुरू करते हुए 2026 के चुनाव की घंटी बजा दी। उन्होंने 2026 के चुनाव में सरकार बदलने का आह्वान किया। उनके सुर में सुर मिलाते हुए अभिनेता भी परिवर्तन का आह्वान कर रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, पिछले चुनाव में भाजपा के परिणाम से मुझे दुख हुआ। पैसे लेकर भाजपा करने वाले लोग नहीं चाहिए। हमें ऐसे अधिकारी चाहिए जो सामने आकर लड़ेंगे।

आज फिर 50 उड़ानों में बम होने की धमकी मिली, अफवाहों से निपटने के लिए सरकार सख्त

'ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो कहे-'मार..तेरे पास कितनी गोलियां हैं', भाजपा के सदस्यता अभियान में बोले मिथुन

मिथुन ने कहा, अगर एक करोड़ सदस्य हो जाएं, तो हम जीतेंगे। उन्होंने कहा, क्या हम एक करोड़ सदस्य बना सकेंगे? तो 2026 हमारा होगा। फिर अभिनेता ने बताया, हमें ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो सामने से लड़े। ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो कहे, मार, तेरे पास कितनी गोलियां हैं।

Please watch this video also 

TVK के पहले सम्मेलन में गरजे अभिनेता दलपति विजय, कहा- राजनीति युद्ध क्षेत्र, हमें सावधान रहना होगा

कुछ भी करेंगे कुछ भी। मैं गृह मंत्री के सामने ही कह रहा हूं, कुछ भी करेंगे। यह कुछ भी के अंदर (कुछ भी का बहुत मतलब है)। नाम न लेते हुए मिथुन ने चेतावनी भरे सुर में कहा, अगर हमारे पेड़ से एक फल तोड़ा, तो हम तुम्हारे पेड़ से चार फल तोड़ देंगे। यही सच है। नहीं तो हम जीत नहीं पाएंगे।

About News Desk (P)

Check Also

सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, भगवान श्री राम का किया राजतिलक, राम दरबार की उतारी आरती

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव के लिए रामनगरी अयोध्या पहुंच गए हैं। साथ में दोनों ...