Breaking News

नीलामी में स्टार्क नहीं, बल्कि इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को खरीदना चाहती है कोलकाता की टीम, जानें

आईपीएल के मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मेगा नीलामी में अपनी टीम को फिर से बनाना होगा। हालांकि, उन्होंने अपने छह कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन उन्हें खिताब जीतने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ा। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि केकेआर की टीम आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में केकेआर की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को दोबारा खरीदने का विचार नहीं कर रही है।

स्टार्क ने आईपीएल 2024 के दौरान क्वालिफायर-1 और फाइनल दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। हालांकि, स्टार्क को रिलीज करने की मुख्य वजह एक ऐसे भारतीय गेंदबाज को बताया जा रहा है, जिसे उसकी टीम ने भी नीलामी से पहले रिलीज किया है। बाएं हाथ का यह भारतीय पेसर कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के सीमर अर्शदीप सिंह हैं। अर्शदीप टी20 विश्व कप 2024 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केकेआर मेगा नीलामी में अर्शदीप पर बोली लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे। साथ ही टी20 विश्व कप 2024 में 17 विकेट लिए थे। हालांकि, आईपीएल 2024 में अर्शदीप का इकोनॉमी रेट 10 से ज्यादा का रहा था, जो कि जरूर चिंता का विषय है, लेकिन डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की क्षमता और पावरप्ले में विकेट लेने की क्षमता कुछ ऐसी है, जिस पर केकेआर की नजर होगी। अर्शदीप डेथ ओवर्स में लगातार यॉर्कर भी फेंक सकते हैं। वह ऑक्शन पूल में भारत के सबसे चहेते तेज गेंदबाज के रूप में उतरेंगे। नीलामी के दौरान अर्शदीप की काफी मांग भी होगी और उनकी बिक्री कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है।

About News Desk (P)

Check Also

एसआर ग्लोबल स्कूल की अनुष्का चौहान भारतीय अंडर-18 टीम में दुबई टूर के लिए चयनित

लखनऊ के एसआर ग्लोबल स्कूल की छात्रा अनुष्का चौहान (Anushka Chauhan) का भारतीय अंडर-18 टीम ...