Breaking News

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी का कारण महायुति सरकार के प्रति मतदाताओं के लगाव को बताया। मतदान प्रतिशत बढ़ने से भाजपा और उसके सहयोगी गठबंधन को फायदा होगा। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनाएगी।

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

बुधवार को राज्य में 65 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 2019 में 61.74 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य में महायुति गठबंधन (भाजपा, राकांपा, शिवसेना) एक बार सत्ता बरकरार रखने के प्रयास में है, जबकि महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, राकांपा-एसपी, शिवसेना-यूबीटी) का लक्ष्य महायुति को राज्य की सत्ता से बाहर करना है।

'महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि', फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस

नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। अब जब वोट प्रतिशत बढ़ेगा, इससे भाजपा और उसके सहयोगी पार्टियों को फायदा होगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इससे हमें फायदा हो और हम एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनाएं।” उन्होंने आगे कहा कि इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि लाड़की बहिन योजना के कारण महिला मतदाताओं के मतदान में भी वृद्धि हुई है।

एग्जिट पोल और सीएम चेहरे को लेकर फडणवीस ने की बात

फडणवीस से जब एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, “एग्जिट पोल पर नेता नहीं बल्कि पार्टी प्रवक्ता बात करते हैं।” बता दें कि अधिकांश एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति की जीत की भविष्यवाणी की गई है। मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, “महायुति के तीनों घटक भाजपा, शिवसेना और राकांपा इस मामले में एक साथ बैठकर चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे।”

Please watch this video also

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगने के बाद उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। इस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रोज बोलते हैं, इसमें कुछ नया नहीं है।

About News Desk (P)

Check Also

“1988 में खत्म हो सकता था आमिर खान का करियर,” डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

आमिर खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। आमिर खान ने ...