अमेठी। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जनपद पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव लड़ने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि “मैंने अभी तक निर्णय नहीं लिया,यदि मेरी पार्टी कहेगी तो मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगी। मेरी इच्छा पार्टी के लिए काम करने की है।”
‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ कार्यक्रम के तहत 1956 बूथों
प्रियंका गांधी आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी स्थित मुसाफिरखाना एएच इंटर कॉलेज पहुंची थी। यहां ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ कार्यक्रम के तहत 1956 बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ प्रियंका की चुनाव तैयारियों को लेकर एक बैठक रखी गयी थी।
CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर
प्रियंका ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान “प्रियंका और राहुल को केवल चुनाव के समय मंदिर याद आते हैं” पर पलटवार करते हुए कहा,”उन्हें कैसे पता कि मैं कहां जाती हूं और कब जाती हूं? उन्हें कैसे मालूम कि मैं चुनाव के अलावा अन्य समय में नहीं जाती।”
8 जोन की जिम्मेदारी के लिए बूथ गौरव हेड
प्रियंका गांधी ने अमेठी को 8 जोन में बांटा और हर जोन की जिम्मेदारी के लिए बूथ गौरव हेड निर्धारित किया। मेरा बूथ मेरा गौरव बूथ एजेंट्स इनको रिपोर्ट करेंगे। बैठक के दौरान प्रियंका गांधी ने बूथ एजेंटों से सवाल जवाब भी किये।