Breaking News

‘पुष्पा 2’ के तूफान के आगे टिक सकेगी ‘बेबी जॉन’? सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। ‘भेड़िया’ के बाद यह उनकी बतौर मुख्य अभिनेता पहली थिएटर रिलीज है। फैंस को वरुण का एक्शन अवतार काफी पसंद आ रहा है, लेकिन इस फिल्म में उनसे ज्यादा चर्चा सलमान खान की हो रही है। फिल्म को देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। आइए जानते हैं कि लोगों को यह फिल्म कैसी लगी है।

लोगों को कैसी लगी बेबी जॉन?

फिल्म को देखने के बाद लोग इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सलमान खान के कैमियो को लेकर बात कर रहे हैं। दर्शकों को भाईजान के फिल्म में एंट्री के तरीके ने काफी प्रभावित किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वरुण धवन की भी सराहना की जा रही है, लेकिन ज्यादातर लोग सलमान खान के कैमियो की ही तारीफ कर रहे हैं।

सलमान ने लूट ली महफिल

क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर एक यूजर ने लिखा, “सलमान खान की एंट्री, फिल्म का सबसे बेहतरीन दृश्य था! सिनेमाघर स्टेडियम में बदल जाएंगे!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एटली सच में जानते हैं कि सलमान खान जैसे मेगास्टार को बड़े पर्दे पर कैसे पेश किया जाए। क्या शानदार कैमियो था।” एक फैन ने कहा, “सिर्फ साउथ के निर्देशक ही जानते हैं कि सलमान खान जैसे सुपरस्टार को कैसे पेश किया जाए।”

सिंकदर को लेकर फैंस की बढ़ीं उम्मीदें

सलमान खान के कैमियो ने उनके आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए भी दर्शकों के बीच जिज्ञासा बढ़ा दी है। इस फिल्म को दक्षिण के निर्देशक एआर मुरुगदास ने निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म का टीजर 27 दिसंबर को सलमान के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं।

एटली की फिल्म में भी सलमान आ सकते हैं नजर

गौरतलब है कि सलमान खान निर्देशक एटली के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। इसका आधिकारिक एलान अभी नहीं हुआ है। हालांकि, एटली ने इस फिल्म को लेकर हाल ही में संकेत दिए थे।

About News Desk (P)

Check Also

प्रयागराज के टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रों को सैय्यद तकी आब्दी ने दिया फेयरवेल पार्टी

• सैय्यद तकी आब्दी ने फेयरवेल पार्टी देते हुए निकाला गाड़ियों का काफिला, कराया शहर ...