Breaking News

घर व विद्यालय में बच्चों को नैतिकता का वातावरण उपलब्ध करायें- दिलीप कुमार अग्निहोत्री

 


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह बड़े धूमधाम से उमंग व उल्लास से सराबोर वातावरण में सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि दिलीप कुमार अग्निहोत्री (राज्य सूचना आयुक्त) ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि दिलीप कुमार अग्निहोत्री ने अभिभावकों व शिक्षकों का आह्वान किया कि घर व विद्यालय में बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें।

इससे पहले, ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह में सीएमएस राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐसी अद्भुद छटा बिखेरी कि अभिभावक अपने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा देख गद्गद हो गये एवं जोरदार तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का शुभारम्भ छात्रों द्वारा प्रस्तुत सर्व-धर्म प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। छात्रों की माताओं द्वारा प्रस्तुत समूह गान एवं विश्व संसद की शानदार प्रस्तुति को भी सभी ने खूब सराहा।

अयोध्या व अम्बेडकरनगर में हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम का बदला मिजाज, ठंड बढी

सीएमएस की संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा भारती गांधी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीएमएस में शिक्षा के माध्यम से ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक ईश्वर की शिक्षाओं का पालन करें और इस बात को आत्मसात कर सकें कि मानव जाति की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। सीएमएस राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस की हेडमिस्ट्रेस गगन प्रीत सेठी ने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों के सहयोग से ही यह समारोह अत्यन्त सफल रहा है।

About reporter

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे के 48 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर दी गई विदाई

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के ’बहुउद्देशीय हाल’ में ...