Breaking News

तालाब में डूबकर दो मासूम भाइयों की मौत, खेल खेल में बत्तख पकड़ने के दौरान हुआ हादसा

सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के देवकलिया गांव में दो मासूम भाई खेल-खेल में बत्तख पकड़ने के दौरान तालाब में डूब गए। गहरे पानी मे डूबकर दोनों भाइयों की मौत हो गई। सूचना पर परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद मासूमों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंच रही है।

‘कीव ने मॉस्को के साथ गैस समझौते को आगे बढ़ाने से किया इनकार’, गैजप्रोम ने यूक्रेन से रोकी सप्लाई

सदरपुर थानाक्षेत्र के देवकलिया निवासी परिजनों के मुताबिक इलियास का पुत्र तैमूर (5) कमलापुर इलाके के खानपुर निवासी फुफेरे भाई अर्श (5) के साथ गांव के बाहर तालाब किनारे खेल रहा था। इस दौरान दोनों की नजर तालाब में गांव में पली बत्तख पर पड़ी।

बत्तख को देख दोनों भाई पकड़ने के लिए आगे बढ़ गए। इसी दौरान अचानक तालाब में चले गए और फिसलकर गहरे पानी में पहुंच गए। ग्रामीणों की मानें तो हादसे के समय कोई भी आसपास मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद परिजन ढूंढते हुए पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चों के शव गहरे तालाब के बीच में उतरा रहे हैं। काफी प्रयास के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। एक साथ दो बच्चों की मौत पर परिवार में कोहराम मचा है।

About News Desk (P)

Check Also

विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज ने विक्टर नारायण विद्यांत के सम्मान में मनाया स्थापना दिवस

लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज, विद्यांत इंटर कॉलेज और विद्यांत प्राइमरी स्कूल के साथ मिलकर ...