Breaking News

लखनऊ को मिला पहला हेरिटेज फूड कोर्ट, हुसैनाबाद में हुआ भव्य उद्घाटन

लखनऊ के समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत पहला हेरिटेज फूड कोर्ट हुसैनाबाद में स्थापित किया है। एम/एस अमरावती एंटरप्राइज़ेज द्वारा विकसित यह अनूठा फूड कोर्ट आगंतुकों को लखनऊ की शाही नवाबी तहज़ीब के साथ-साथ स्वादिष्ट अवधी व्यंजन परोसने का एक अनोखा अनुभव देगा।

अस्थिर दुनिया में पहले से कहीं महत्वपूर्ण हैं भारत-ईयू संबंध- जयशंकर

लखनऊ को मिला पहला हेरिटेज फूड कोर्ट, हुसैनाबाद में हुआ भव्य उद्घाटन

इस भव्य हेरिटेज फूड कोर्ट का उद्घाटन हुसैनाबाद घंटाघर के निकट किया गया। उद्घाटन डॉ नीरज बोरा (विधायक, लखनऊ उत्तर) द्वारा किया गया।इस अवसर पर अनेक सम्माननीय अतिथि उपस्थित रहे।

जिनमें सचिव एलडीए विवेक श्रीवास्तव, अली जैदी, अध्यक्ष यूपी सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, यूट्यूबर अनवर खान, समाजसेवी और पूर्व कस्टम अधिकारी निग़हत खान, लुबना अली खान, पार्षद, हुसैनाबाद वार्ड, पूर्व पार्षद फैसल नवाब,मसूद अब्दुल्ला, अजीज सिद्दीकी चेयरमैन, अब्दुल वहीद, महामंत्री उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, सचिव जुबैर अहमद, सदस्य जुबैर अहमद, सदस्य तौसीफ हुसैन, एनपीटीआई अध्यक्ष नजम अहसन आदि प्रमुख थे।

सफाई में कमी पाये जाने पर मंत्री सुरेश खन्ना ने दी सख्त कार्यवाही की चेतावनी

उद्घाटन के अवसर पर मशहूर ब्रांड वाहिद बिरयानी, पिस्ता हाउस, कबीर्स, ईएफसी ब्रांड की ओर से लोगो को छूट के साथ अपनी अपनी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।

हुसैनाबाद फूड कोर्ट लखनऊ विकास प्राधिकरण की एक ऐतिहासिक पहल है, जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना, स्थानीय व्यंजनों को प्रोत्साहित करना और आगंतुकों को एक आकर्षक सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना है। यह परियोजना लखनऊ की नवाबी और मुगलकालीन विरासत को संरक्षित रखते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगी।

लखनऊ को मिला पहला हेरिटेज फूड कोर्ट, हुसैनाबाद में हुआ भव्य उद्घाटन

आयोजक सचिन मिश्रा, शिवम मिश्रा और हामिद हुसैन, महमूद उमर ने सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल होने और लखनऊ की विरासत को स्वाद के साथ अनुभव करने के लिए धन्यवाद दिया।

7 फरवरी से 14 केन्द्रों पर शुरू होगी एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जनवरी 2025 में बेचे 4 लाख से अधिक यूनिट्स

About Samar Saleel

Check Also

इस हफ्ते रिलीज होंगी साउथ की ये फिल्में, सिनेमाघरों में एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा हाउसफुल माहौल

फरवरी 2025 में साउथ की कई मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ...