Breaking News

मिल्कीपुर की जीत और केजरीवाल की हार तय थी- चौधरी सुनील सिंह

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह (Chaudhary Sunil Singh) ने दिल्ली और अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव (Milkipur by-election) में BJP की जीत को चुनावी मशीनरी की जीत करार दिया है। चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील सिंह ने कहा है कि आप नेताओं को जेल में डाल दिया गया और आप को दिल्ली में काम करने की अनुमति नहीं दी गई। एलजी के पास पूरी शक्ति लगी हो। ऐसे में कौन पार्टी चुनाव जीत पाती । इसी तरह अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव में भी बीजेपी जीती है।

मिल्कीपुर में BJP ने फहराया भगवा, अयोध्या की हार का बदला

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा होता तो नतीजें अलग हो सकते थे? कांग्रेस और आप की विरोधी पार्टी बीजेपी है।

अगर वे साथ होते तो भाजपा की हार तय थी। परिणाम कुछ और ही होते। सुनील सिंह ने आरोप लगाया है कि यह बीजेपी की जीत नहीं है यह मशीनरी की जीत है।

सुनील सिंह ने कहा कि जिस तरह बीजेपी ने लोकसभा, महाराष्ट्र व हरियाणा के चुनाव जीते और अब दिल्ली के चुनाव को जीता है, उसी तरह बिहार के चुनाव को भी जीतेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पार्टियों की कठपुतली बनकर रह गया है।

लोकतंत्र को बचाने के लिए इस देश और प्रदेश में जनता को जागना होगा। देश में जबतक मशीनों से चुना होते रहेंगे तब तब बीजेपी की जीत सुनिश्चित है। इसलिए सभी पार्टियों को एकजुट होकर देश में मशीनरी से होने वाले चुनाव का बहिष्कार करना होगा।

Delhi Election Results : AAP के सभी बड़े चेहरे चुनावी मैदान में ढेर, आतिशी ने रखी लाज

About reporter

Check Also

कानपुर में लगाए जाएंगे 45 लाख पौधे: हर वार्ड के एक पार्क में होगा पौधारोपण, ग्रीन बेल्ट भी हुई चिन्हित

कानपुर में इस बार करीब 45 लाख से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। जबकि पूरे प्रदेश ...