Breaking News

लुलु मॉल में शॉप एंड विन प्रतियोगिता संपन्न, विनर को मिली मारुति सुजुकी नेक्सा फ्रॉन्क्स कार

लखनऊ। राजधानी स्थित लुलु मॉल (Lulu Mall) में शॉप एंड विन प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में भारी तादाद में ग्राहकों ने प्रतिभाग किया। शॉप एंड विन प्रतियोगिता को आखिरकार उसका विजेता मिल गया। लखनऊ निवासी मिसेज अनुपम बाछिल (Mrs. Anupam Bachhil) को विजेता बनी और उन्हें मारुति सुजुकी नेक्सा फ्रॉन्क्स कार उपहार के रूप में मिली है।

उल्लेखनीय है कि लुलु मॉल में संपन्न हुई शॉप एंड विन प्रतियोगिता में कोई भी ग्राहक जो मॉल में कहीं भी कम से कम 5000 रुपये की खरीदारी करता और लुलु लॉयल्टी का सदस्य होता, उसे प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला था। इस प्रतियोगिता में मेगा पुरस्कार मारुति सुजुकी नेक्सा फ्रॉन्क्स कार थी।

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा कि मॉल में इस तरह के आयोजन कराने से ग्राहकों का मॉल के प्रति झुकाव देखने को मिलता है। ग्राहक इस तरह की प्रतियोगिता को पसंद करते हैं। इस तरह के आयोजन से ग्राहकों का मॉल से बेहतर सामंजस्य देखने को मिलता है। लुलु मॉल आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करता रहेगा, जिससे ग्राहकों के शॉपिंग करने का मजा दोगुना हो जाए।

मिल्कीपुर की जीत और केजरीवाल की हार तय थी- चौधरी सुनील सिंह

About reporter

Check Also

ढाका:बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव के बीच जल्द होगी पहली उच्च स्तरीय बैठक

बांग्लादेश और भारत में चल रहे तनाव के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक होने की ...