Breaking News

कुशीनगर, मनकौरा पचपेड़ा में बसंत कालीन गन्ना गोष्ठी में किसानों को दी गयी पेड़ी गन्ना प्रबंधन की जानकारी

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच, गोरखपुर (Pipraich, Gorakhpur) के पूर्व सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता (Om Prakash Gupta) द्वारा पडरौना गन्ना समिति परिक्षेत्र के ग्राम मनकौरा पचपेड़ा (Mankaura Pachpeda) में आयोजित वसंत कालीन गन्ना गोष्ठी  (Spring Cane Seminar ) में किसानों को पेड़ी गन्ना प्रबंधन की जानकारी दी गई। श्री गुप्ता ने बताया कि पेड़ी गन्ने की उत्पादन क्षमता बावग गन्ने की तुलना में अधिक है तथा उत्पादन लागत 30 से 35 प्रतिशत कम है।

गोष्ठी में ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि एक एकड़ पेड़ी गन्ना फसल लगाने में 20 से 25 कुंतल बीज गन्ना की बचत होती है, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रु. है। उन्होंने सलाह दी कि बावग गन्ना काटने के बाद किसान पेड़ी गन्ना फसल की दो लाइन के बीच खाली स्थान की अच्छी तरह से जुताई गुड़ाई करें और प्रति एकड़ में 50 किग्रा डीएपी, 50 किग्रा यूरिया, 40 किलोग्राम में म्यूरेट आफ पोटाश जड़ों प्रयोग करें, सिंचाई करें।

पूर्व सहायक निदेशक ने किसानों को छिटकावा तरीके से उर्वरक प्रयोग ना करने की सलाह देते हुए कहा कि 90% से अधिक किसान पेड़ी गन्ना फसल में उर्वरक समय से नहीं देते हैं तथा छिटकवा विधि का प्रयोग करते हैं। पेड़ी गन्ना कम उपज होने से जिले की चारों चीनी मिलों को पेड़ी गन्ना की आपूर्ति लगभग 150 कुंतल प्रति एकड़ हो रहा है। उचित प्रबंधन न होने उपज पर असर हो रहा है और खर्च गन्ना बोने से चीनी मिल तक पहुंचाने में लगभग 40 से 50 हजार रुपए आ रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि गन्ने की खेती में लाभ तभी होगा जब उपज 400 कुंतल एकड़ हो व गन्ने में प्याज या भिंडी या मूंग या कद्दू या उर्द बोयें।

गोष्ठी में दाढ़ा चीनी मिल के गन्ना विकास अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि को. 0118 तथा को. 15023 का बीज गन्ना दिया जा रहा है। सिंगल बड से गन्ने की नर्सरी तैयार करने के लिए पांच किसानों को नर्सरी ट्रे दिया गया। ढाढ़ा चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष करन सिंह के हवाले से पूर्व सहायक निदेशक ने बताया कि गन्ना बुवाई के लिए बिना ब्याज ऋण पर बीज दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण के प्रथम चरण में ग्राम अनंतपुर, अहिरौली तुलादास, भटनी दादन, महानंदपुर, असनहर पगारा बरडीया, जिगनी, पड़ौली, खाराइच, भूरी पाकड़ सहित गेट परिक्षेत्र में गन्ना बुवाई के लिए विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। गन्ना उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता तथा उप महाप्रबंधक गन्ना डीडी सिंह मिल की गन्ना विकास योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दे रहे हैं।

Prayagraj Maha Kumbh : श्रद्धालुओं की अथाह भीड़ के चलते स्थानीय लोग हाउस अरेस्ट, आवश्यक वस्तुओं की व्यापक कमीं

About reporter

Check Also

AI समिट में भागीदारी से लेकर इंडियन कॉन्सुलेट के उद्घाटन तक, जानिए क्यों खास है PM मोदी का फ्रांस दौरा?

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे, जहां ...