Breaking News

राज्यसभा में  Wakf bill पर JPC Report पेश, Opposition का हंगामा और Walksout

नई दिल्ली। संसद के उच्च सदन राज्यसभा (Rajya Sabha) में BJP सांसद मेधा कुलकर्णी (Medha Kulkarni) ने 13 फरवरी को वक्फ बिल (Wakf bill) पर (JPC Report) पेश की। विपक्ष ने इस पर हंगामा किया। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने जेपीसी की इस रिपोर्ट को फर्जी और असंवैधानिक करार दिया गया। रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान विपक्ष (Opposition) के जोरदार हंगामे के बीच सभापति ने सदन को स्थगित कर दिया। इससे पहले JPC ने 30 जनवरी को ड्रॉफ्ट रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को (Om Birla) सौंप दी थी। जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों ने इस बिल पर आपत्ति जताई थी।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर BJP सांसद मेधा कुलकर्णी सदन में वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश की। विपक्ष ने इसके खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जेपीसी इस रिपोर्ट में कई सदस्यों ने आपत्ति जताई। उनके डिसेंट नोट को बाहर निकालना असंसदीय है। ये रिपोर्ट फर्जी है और असंवैधानिक है। खड़गे ने इस रिपोर्ट को फिर से पेश करने की मांग की।

वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमने अपना पक्ष रखा। इससे सहमत या असहमत हो सकते हैं, लेकिन कूड़ेदान में कैसे डाल सकते हैं। संजय सिंह ने कहा कि आज वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं। कल गुरुद्वारे की करेंगे, फिर मंदिर की करेंगे।

भाजपा की चुप्पी से मणिपुर में राजनीतिक अनिश्चितता बरकरार, कांग्रेस ने बताया संविधान की अवमानना

विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कुछ भी डिलीट नहीं किया। ये तुष्टिकरण की राजनीति है। कुछ लोग देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं, कांग्रेस समेत कुछ पार्टियां उनका समर्थन करती हैं। वहीं BJP अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया।

About reporter

Check Also

बसंतकालीन गन्ना बुआई, कृषि यंत्रों से लाभ विषयक संगोष्ठी आयोजित

• गन्ने की खेती में कृषि यंत्रों के प्रयोग से घटेगी लागत- बादल • छोटे ...