Breaking News

सुबह नाश्ते में बच्चो के लिये झटपट बनाए सूजी-ब्रेड उत्तपम, देखे इसकी विधि

अगर आप खाने में ऑयल का प्रयोग कम करना चाहते हैं तो उत्तपम की ये रेसिपी आपके लिए परफेक्ट है. उत्तपम दक्षिण भारतीय व्यंजनों में से एक स्वादिष्ट नाश्ता है जो बनने में बेहद सरल, पौष्टिक  झटपट 10 मिनट के अंदर बन जाता है. तो देर किस बात की आइए जानते हैं आखिर कैसे बनाया जाता है ये टेस्टी सूजी-ब्रेड उत्तपम रेसिपी.

सामग्री-
4 ब्रेड स्लाइस
आधा कप सूजी
2 बड़े चम्मच- मैदा
आधा कप- दही
1 बड़ा चम्मच- अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
छोटा प्याज (बारीक कटी हुई)
शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
टमाटर (बारीक कटा हुआ)
नमक स्वादानुसार
ऑयल आवश्यकता के अनुसार

उत्तपम बनाने का तरीका-

-उत्तपम बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के किनारे काटकर उसके सफेद हिस्से पर थोड़ा सा पानी लगाकर उसे सॉफ्ट कर लें.
-अब इसमें सूजी, चिकना करने के लिए थोड़ा सा ऑयल  दही एकसाथ मिलाकर उसका पेस्ट बना तैयार कर लें. पेस्ट ऐसा होना चाहिए जो तवे पर सरलता से फैलाया जा सके.
-अब इस पेस्ट में सब्जियां मिला लें. आखिर में इस पेस्ट पर नमक मिला लें.
-इसके बाद तवा गर्म करके उस पर थोड़ा सा ऑयल डालकर उत्तपम के लिए बनाया हुआ पेस्ट डालकर चीले के आकार में फैला लें.
-इस चीले को एक तरफ अच्छे से सेकने के बाद फौरन दूसरी तरफ पलट दें. चीला बनने के बाद उसे सॉस या चटनी के साथ गर्म-गर्म सर्व करें.

About News Room lko

Check Also

मक्के की रोटी और साग बनाने का सही तरीका, खाकर आ जाएगा मजा

सर्दियों का मौसम आते ही खाने-पीने में बदलाव हो जाता है। इस मौसम में बाजारों ...