कसया/कुशीनगर, (मुन्ना राय)। बुद्ध स्थली स्थित थाई बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री के प्रमुख भंते फ्राविडेश्वचिरायन (भंते सोम पोंग) ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को दया, करुणा, शांति के उपदेशक तथागत बुद्ध की प्रतिमा भेंट की।
भारत-कतर के बीच रणनीतिक साझेदारी से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर, पीएम मोदी व शेख अल थानी रहे मौजूद
मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन, सांस्कृतिक मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह कुशीनगर भ्रमण करकरे के क्रम में थाई बुद्ध बिहार पहुंचे। जहां थाई भंते सोम पोंग, भंते सोम क्रान और अन्य भिक्षुओं ने स्वागत किया। मंत्री गण ने मुख्य थाई मंदिर में पूजन अर्चन किया।
DSMNRU और AAI ने Drone Technology में हांसिल की अभूतपूर्व उपलब्धि
भिक्षु सोम पोंग ने मंदिर के निरीक्षण के दौरान थाई संस्कृति, परम्परा, स्थापत्य कला की जानकारी दी। थाई मंदिर की सुंदरता और बागवानी को देख केंद्रीय मंत्री मुग्ध हो गए। उन्होंने कहा कि बुद्ध के उपदेश विश्व कल्याण के लिए है।
बदरीनाथ में जमीं छह इंच तक ताजी बर्फ, टीम का दौरा हुआ रद्द, मौसम बदलने से कड़ाके की ठंड
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, सांसद विजय दूबे, राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, नपाप अध्यक्ष किरन जायसवाल, प्रतिनिधि राकेश कुमार जयसवाल, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।