Breaking News

प्रख्यात उद्यमी कैलाश करगेती बनेंगे अमेज़न प्राइम के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा

प्रख्यात उद्यमी कैलाश करगेती बनेंगे अमेज़न प्राइम के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा

मार्च में अमेज़न प्राइम पर प्रसारित होने वाले चैट शो “स्पीक अप” में प्रख्यात उद्यमी कैलाश करगेती (Kailash Kargeti) शामिल होने जा रहे हैं। कैलाश करगेती ने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी जीवन यात्रा पूरे देश के लोगों को प्रेरित करेगी।

विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में विभिन्न क्षेत्रों की 12 हस्तियां शामिल होंगी। विपिन अग्निहोत्री ने कहा, पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे।

राम मंदिर परिसर के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन, सुरक्षा बलों ने मार गिराया

कैलाश के चयन के बारे में बात करते हुए विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनके शामिल होने से बहुत से युवा ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगे जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।

About reporter

Check Also

50 गन्ना किसानो का अध्ययन दल पश्चमी उत्तर प्रदेश जायेगा, विन्हिन्न अनुसंधान संस्थानों में किसान सीखेंगे खेती के गुर

कुशीनगर, (मुन्ना राय)। गोरखपुर बस्ती, आजमगढ मंडल के 10 जिलों तथा गाजीपुर, जौनपुर कुल 12 ...