Breaking News

BSNL व MTNL की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना में इतने कर्मचारियों ने दिया आवेदन

दूरसंचार कंपनियों में भारत की बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) योजना मंगलवार 3 दिसंबर को बंद हो गई। अधिकारियों के अनुसार, दोनों कंपनियों के कुल 92 हजार 700 कर्मचारियों ने वीआरएस (VRS) के लिए आवेदन किया है। इसमें बीएसएनएल के 78 हजार 300 कर्मचारियों और एमटीएनएल के 14 हजार 378 कर्मचारियों ने आवेदन किया है।

बीएसएनएल के चेयरमैन ने बताया, सभी सर्किलों से मिली जानकारी के अनुसार योजना बंद होने के समय तक करीब 78,300 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। यह हमारे लक्ष्य के अनुरूप है। हम करीब 82 हजार कर्मचारियों की संख्या घटने की उम्मीद कर रहे हैं। वीआरएस के लिए आवेदन करने वालों के अलावा 6 हजार कर्मचारी ऐसे हैं जो सेवानिवृत्त हो गए हैं। बता दें कि बीएसएनएल के करीब 1.50 लाख कर्मचारी हैं।

About News Room lko

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...