Breaking News

UP: राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा से होगा सर्वोदय स्कूलों में दाखिला, इस डेट तक भरे जाएंगे फॉर्म

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए समाज कल्याण विभाग परीक्षा आयोजित करेगा। इस वर्ष से राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले होंगे। कक्षा 6, 7, 8 और 9 में एडमिशन के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं।

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि अभ्युदय कोचिंग के अंतर्गत जेईई/नीट की करियर काउंसिलिंग की सुविधा भी मिलेगी। ताकि छात्र-छात्राओं को शुरू से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके।

यूपी बोर्ड तथा सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हैं
समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक जे. राम ने बताया कि सभी स्कूलों कम्यूटर/टैब एवं आधुनिक विज्ञान प्रयोगशालाएं हैं। जहां छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय यूपी बोर्ड तथा सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

सामान्य वर्ग के लिए 15 प्रतिशत सीट आरक्षित
बालक, बालिकाओं के लिए अलग-अलग आवासीय विद्यालाओं की सुविधा उपलब्ध है। विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क भोजन, आवास आदि प्रदान किया जाता है। इन विद्यालयों में अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 60 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग के लिए 15 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: Mastering Git and GitHub’ पर Seminar का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकी और तकनीकी संकाय (Faculty of Engineering and Technology) ...