Breaking News

Uttar Pradesh : एक वर्ष में एक लाख युवा बनेंगे Entrepreneurs, मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण

Lucknow। योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश के युवाओं को उद्यमी (Entrepreneurs) बनाने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (Chief Minister Yuva Udyam Vikas Abhiyan) के तहत युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण (Interest Free Loan) देने के लिए हर बैंक शाखा का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं के पास Vision और Innovation के साथ आगे बढ़ने का सामर्थ्य है। ये युवा देश व प्रदेश के विकास की गति को और तेज करेंगे। सरकार युवाओं को उद्यम लगाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएगी।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार बैंकों के सहयोग से युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएगी ताकि वे आसानी से अपना उद्यम लगा सकें। सीएम योगी ऋण जमानुपात (सीडी रेशियो) और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को आसान ब्याजमुक्त ऋण देने में तेजी लाया जाय। युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण देने के लिए प्रदेश के सभी 18 मंडलों में कैंप लगाए जाएंगे। इस योजना में महिलाओं, एससी-एसटी और दिव्यांगों को ख़ास तौर से जोड़ा जाएगा।

युवा उद्यमी विकास अभियान को सफल बनाने के लिए सीएम योगी ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में सीडी रेशियो 67 से 70 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। इससे बैंक अधिक से अधिक लोन देंगे, जिसका सर्वाधिक फायदा लघु उद्योगों और नए उद्यमियों को मिलेगा। जानकारी की अनुसार लोन के लिए आवेदन करने वालों की स्क्रीनिंग की जाएगी और युवा ने जिस व्यावसायिक क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया होगा उसे उसी क्षेत्र के लिए लोन में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा युवाओं को मार्केटिंग, डिजाइनिंग, पैकेजिंग व तकनीक से भी जोड़ा जाएगा।

झुग्गी-झोपड़ी मुक्त होगा तभी प्रदेश, जब पात्र लोगों को मिलेगा पक्का आवास- केशव प्रसाद मौर्य 

गौरतलब है कि गत 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरु किया गया था। इस अभियान के अंतर्गत एक वर्ष में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कम से कम एक लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। पहले चरण में प्रत्येक लाभार्थी युवा को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में यह धनराशि 10 लाख रुपये होगी। उद्यम क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि अगर इस योजना पर ईमानदारी से अमल हुआ तो प्रदेश में रोजगार का संकट जल्द ही खत्म हो जाएगा।

About reporter

Check Also

Happy and Prosperous Life के लिए श्रीमद् भागवत कथा प्रेरणादायी : Jyoti Kishori

सुलतानपुर। श्रीमद् भागवत की कथा (Shrimad Bhagwat Katha) सुनने से हमारे सोये भाग्य का उदय ...