Breaking News

TMU Intercollegiate Championship-2025: 14 कॉलेजों का प्रतिभाग, 25 खेल प्रतियोगिताओं में जीत को Students लगाएंगे दमखम

Moradabad। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU)मुरादाबाद (Moradabad) के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (Timit College of Physical Education) की ओर से आयोजित टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप-2025 खेल उत्सव (Sports Festival) बन गया है। इस चैंपियनशिप में टीएमयू के 14 कॉलेज प्रतिभाग कर रहे हैं। चैंपियनशिप में कुल 25 खेल प्रतियोगिताएं (25 Sports Competitions) हो रही हैं। चैंपियनशिप का समापन 20 मार्च को होगा।

इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप में कबड्ड़ी के फाइनल मुकाबले में सीसीएसआईटी और फिजिकल एजुकेशन के बीच भिंड़त होगी। इसके पहले सेमीफाइनल में सीसीएसआईटी- मेडिकल और फिजिकल एजुकेशन-एग्रीकल्चर की टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। सीसीएसआईटी और फिजिकल एजुकेशन की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन के बूते फाइनल का टिकट पक्का किया। सेमीफाइनल मुकाबलों में सीसीएसआईटी कॉलेज ने मेडिकल कॉलेज को 36-32, जबकि फिजिकल एजुकेशन कॉलेज ने एग्रीकल्चर कॉलेज को 38-19 से करारी शिकस्त दी।

इसी तरह सीसीएसआईटी और मेडिकल के सेमीफाइनल के फर्स्ट हाफ में 16-17 की कड़ी टक्कर रही, लेकिन सेकेंड हाफ में सीसीएसआईटी टीम ने जबर्दस्त वापसी की और 20-15 से आगे रही। अंततः सीसीएसआईटी कॉलेज ने मेडिकल कॉलेज को 36-32 से मात देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सीसीएसआईटी की ओर से मथी राकेश ने बतौर अटैकर सर्वाधिक 15 प्वाइंट्स, जबकि अमिनेष ने बतौर डिफेंडर 10 प्वाइंट्स लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

फिजिकल एजुकेशन और एग्रीकल्चर कॉलेज के सेमीफाइनल में फिजिकल एजुकेशन की टीम प्रारम्भ से ही हावी रही। फर्स्ट हाफ तक फिजिकल एजुकेशन की टीम 20-07 से आगे रही। सेकेंड हाफ में भी एग्रीकल्चर कॉलेज की टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा। सेकेंड हाफ में 18-12 के संग फिजिकल एजुकेशन की टीम आगे रही। अंततः फिजिकल एजुकेशन ने 38-19 से एग्रीकल्चर पर बड़ी जीत दर्ज की। फिजिकल एजुकेशन की ओर से गौरव सिंह ने बतौर अटैकर सर्वाधिक 18 प्वाइंट्स, जबकि राहुल गौतम ने बतौर डिफेंडर 12 प्वाइंट् हासिल करके मैच अपनी झोली में कर लिया।

Dr Ram Manohar Lohia National Law University: संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न

गौतलब है कि कॉलिजिएट चैंपियनशिप में क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, बालीवाल, बैंडमिंटन, कबड्डी, टंग ऑफ वार, कुश्ती, एथलेटिक्स आदि खेलों में स्टुडेंट्स ट्राफी के लिए पसीना बहायेंगे। प्रतियोगिताओं के दौरान फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनु मिश्रा, टीम मेंटर्स- डॉ नमित कुमार, अनुज राघव, तोहिद अख्तर आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। मैच में गौरव कुमार, विकास कुमार, अमित शर्मा, राकेश कुमार आदि ने रेफरी की भूमिका निभाई।

About reporter

Check Also

Lucknow University: VC प्रो आलोक कुमार राय ने शिक्षा जगत में अंतःविषय अनुसंधान और सहयोग के महत्व को किया रेखांकित

लखनऊ। Lucknow Universityके कुलपति प्रो आलोक कुमार राय (VC Prof Alok Kumar Rai) ने 3 ...