Breaking News

‘शोले’ की 50वीं सालगिरह का जश्न मनाएगा IFFA, जयपुर के राज मंदिर में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) के 25वें एडिशन में रमेश सिप्पी की मशहूर फिल्म ‘शोले’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। इस समारोह के साथ सिनेमा प्रेमियों की पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। आईफा के आयोजकों ने फिल्म के 50 साल पूरे होने पर जयपुर के मशहूर राज मंदिर सिनेमा में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने का फैसला किया है।

शोले के 50 साल पूरे होने का जश्न
आईफा के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स ने इस अवसर पर उत्साह जताते हुए कहा, “आईफा 2025 सिर्फ एक उत्सव नहीं है। यह समय के साथ एक सफर है, जयपुर के मशहूर राज मंदिर में ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने का सम्मान कर रहे हैं। हम आईफा की सिल्वर जुबली भी मना रहे हैं। इसने यादों और सिनेमा के जादू का जश्न मनाते हुए पीढ़ियों से दिलों को छुआ है।”

राज मंदिर में होगी स्क्रीनिंग
उन्होंने आगे कहा, शोले एक फिल्म से कहीं ज्यादा है। यह एक भावना है और राज मंदिर से बेहतर इसकी विरासत का सम्मान करने के लिए और कोई जगह हो सकती है क्या? एक थिएटर जो पांच दशकों से फिल्म प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक जगह रही है।”

कब शुरू हो रहा आईफा?
आईफा 2025 का आयोजन जयपुर में 8 मार्च से 9 मार्च तक चलेगा। ‘शोले’ भारतीय सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, जया बच्चन, हेमा मालिनी, अमजद खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने कभी ना भूलने वाला अभिनय किया है। फिल्म की कहानी रामगढ़ गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) कुख्यात डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को गिराने की साजिश रचते हैं और दो छोटे अपराधियों जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की मदद लेते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

पत्रकारिता से एक्टिंग तक का सफर! ‘सनम तेरी कसम’ की ‘रूबी’ ने बनाई खास पहचान, लेकिन…

‘सनम तेरी कसम’ की ‘रूबी’ आपको याद है? हां, हां वही रूबी, जिसकी फेंकी एक ...