Breaking News

सपा विधायक अबू आजमी के बेटे पर केस दर्ज, भड़कीं एक्ट्रेस पत्नी – बोलीं, ‘मेरे पास सबूत हैं

सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री आयशा टाकिया एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। सालों पहले ही बॉलीवुड छोड़ चुकीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने दिल की बातें बयां करने में गुरेज नहीं करतीं। हाल में ही एक्ट्रेस ने कई पोस्ट किए हैं और इसके जरिए उन्होंने अपने पति फरहान आजमी का बचाव किया। बीते दिन फरहान आजमी पर गोवा पुलिस ने केस दर्ज किया। कहा गया कि सोमवार शाम को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम क्षेत्र में लापरवाही से गाड़ी चलाने और हंगामा करने के चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अब इसी को लेकर एक्ट्रेस ने कई पोस्ट में अपना और अपने पति का पक्षा सामने रखा है।

 

गोवा में दर्ज हुआ केस

गोवा पुलिस ने मंगलवार को फरहान आजमी और गोवा के दो निवासियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। फरहान इस दौरान एक लग्जरी एसयूवी चला रहे थे, तभी कैंडोलिम इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका और उनके बीच एक छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया और कथित तौर पर स्थानीय लोगों से पीछे हटने को कहा। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि उनके पास सुरक्षा के लिए लाइसेंसी बन्दूक है। अब इस मामले को आयशा ने अपने एंगल से बताया है, जिसमें उन्होंने अपने पति को पूरी तरह से निर्दोष बताया।

आयशा टाकिया ने किया दावा

अब आयशा ने इंस्टाग्राम पर दावा किया है कि उनके पति और बेटे को गोवा में धमकाया गया और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया गया। उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह तक हमारे परिवार के लिए यह भयावह रात थी। अभी यह पोस्ट देखी और इसे शेयर करना जरूरी था। मैं उचित समय पर और भी बातें शेयर करूंगी। मेरे पति और बेटे को बुरी तरह धमकाया गया और उनकी जान को खतरा था क्योंकि स्थानीय गोवा के गुंडों ने उन्हें घेर लिया, धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया। उन्होंने पुलिस के साथ भी बुरी तरह मारपीट की, जिन्हें मेरे पति ने हमारे बेटे और उन्हें बचाने के लिए बुलाया था।’

ICC नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत का लंबा इंतजार, 5000 से ज्यादा दिनों बाद तोड़ा सिलसिला

इस वजह से कोस रहे थे लोग

उन्होंने आगे बताया कि उनके पति और बेटे को बार-बार कोसा गया। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत अविश्वसनीय ऊंचाइयों पर पहुंच गई है… क्योंकि उन्होंने बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोसा। पुलिस ने बदले में फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जबकि वास्तव में वह वही व्यक्ति था जिसने लगभग 150 लोगों की बड़ी भीड़ के खिलाफ मदद के लिए 100 नंबर डायल किया था।’ उन्होंने देश की न्याय व्यवस्था में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए लिखा, ‘हमारे पास सीसीटीवी फुटेज सहित वीडियो सबूत और साक्ष्य हैं, जिन्हें उचित समय पर सक्षम अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा। हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और हमें व्यवस्था और हमारी भारतीय अदालतों के न्याय पर विश्वास है।’

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीटीआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि अबू फरहान आजमी, जियोन फर्नांडिस, जोसेफ फर्नांडिस, शॉम और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘चूंकि इसमें शामिल लोग सार्वजनिक स्थान पर लड़ रहे थे, सार्वजनिक शांति भंग कर रहे थे और दंगा-फसाद कर रहे थे, इसलिए कलंगुट पुलिस स्टेशन के पीएसआई परेश सिनारी द्वारा शिकायत दर्ज की गई।’

शादी के बाद छोड़ी इंडस्ट्री

बता दें, आयशा ने साल 2004 में एक्शन थ्रिलर ‘टार्जन: द वंडर कार से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘सोचा न था’, ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘वांटेड’, ‘पाठशाला’ और ‘शादी नंबर 1’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि 2011 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। अभिनेत्री ने 2009 में अपने बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी की, जो एक रेस्तरां मालिक और समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे हैं।

About reporter

Check Also

सोने की तस्करी से कितनी कमाई करती थीं एक्ट्रेस रान्या राव? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

कर्नाटक में बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बीते ...