Breaking News

“अमेरिकी टैरिफ संकट को अवसर में बदलेगी सरकार,” चंद्रबाबू नायडू को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत विभिन्न देशों के उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा है कि बढ़े हुए टैरिफ आगामी 2 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। दुनियाभर में ट्रंप के इस कदम की चर्चा हो रही है। हालांकि, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि भारत सरकार अमेरिका की ओर से शुल्क लगाए जाने से पैदा हुई चुनौतियों को रणनीतिक लाभ में बदल देगी। नायडू ने देश के नेतृत्व पर भरोसा जताया है।

 

हमारे प्रधानमंत्री बहुत सक्षम हैं- नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अमेरिका द्वारा प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर शुल्क लगाने के फैसले को लेकर बयान दिया है। नायडू ने कहा- ‘‘कुछ समस्याएं तो हमेशा रहेंगी ही। अब मुद्दा यह है कि हम सभी समस्याओं का अपने फायदे के लिए कैसे उपयोग करें। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत सक्षम हैं। वह संकट का लाभ उठाकर उसे अवसर में बदल देंगे।’’

भारत को लेकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का नाम अमेरिकी आयात पर उच्च शुल्क लगाने वाले देशों में रखा। ट्रंप ने कहा था- ‘‘भारत हमसे 100 प्रतिशत से अधिक ऑटो शुल्क वसूलता है। यह सिस्टम अमेरिका के लिए उचित नहीं है, यह कभी उचित नहीं था।’’  डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जवाबी शुल्क अमेरिका को फिर से अमीर और महान बनाने के लिए हैं।

सोने की तस्करी से कितनी कमाई करती थीं एक्ट्रेस रान्या राव? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होंगे- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था- “अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है। अब हमारी बारी है कि हम उन देशों के खिलाफ टैरिफ का उपयोग शुरू करें। औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं। ये हमारे मुकाबले कहीं ज्यादा होता है। यह बहुत अनुचित है। 2 अप्रैल को, पारस्परिक (रेसिप्रोकल) टैरिफ लागू हो जाएंगे और अन्य देश जो भी टैरिफ हम पर लगाएंगे, हम उन पर लगाएंगे।”

About reporter

Check Also

एसडीपीआई के खिलाफ धन शोधन मामले में ईडी की छापेमारी; राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई

नई दिल्ली:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के राजनीतिक संगठन ...