Breaking News

Workout Mistakes: लंजेस एक्सरसाइज करते समय इन गलतियों से बचें, नहीं तो बढ़ सकता है घुटनों में दर्द

वर्तमान समय में हम सभी खुद को फिट और हेल्दी रखना चाहते हैं। वहीं फिट रहने के लिए वर्कआउट रूटीन में कई एक्सरसाइज शामिल करते हैं। जब पैरों की एक्साइज की बात की जाए, तो लंजेस करना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि अगर आपको अक्सर घुटनों में दर्द की शिकायत रहती है, तो लंजेस करने से दर्द अधिक बढ़ सकता है। वहीं घुटने का दर्द काफी परेशान करने वाला हो सकता है। इसके साथ ही जब लंजेस एक्सरसाइज गलत तरीके से किया जाता है, तो दर्द काफी बढ़ने लगता है। पैरों और ग्लूट्स को मज़बूत बनाने के लिए लंजेस एक बेहतरीन एक्सरसाइज है।

वहीं जब आप यह एक्सरसाइज गलत तरीके से करते हैं, तो आपके घुटने पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ता है। जिसकी वजह से दर्द की समस्या बढ़ सकती है। फिर चाहे घुटने को एक सीध में रखना हो या फिर शरीर के हिसाब से मूवमेंट बदलना हो। यह छोटी-छोटी चीजें बहुत मायने रखती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लंजेस एक्सरसाइज करते समय की जाने वाली कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके घुटने के दर्द को बढ़ा सकती हैं।
ज्यादा नीचे झुकना
बता दें कि लंजेस करते समय हम अधिक नीचे झुकते हैं, तो इससे आपके घुटनों पर भार बढ़ जाता है। इससे घुटने का दर्द काफी हद तक बढ़ जाता है। इसलिए हमेशा लंजेस करते समय सिर्फ उतना ही नीचे जाएं, जितना कि आप सहज महसूस करते हैं। वहीं दोनों घुटनों पर 90 डिग्री का कोण बनाने का लक्ष्य रखें।
आगे की ओर ज्यादा झुकना
अगर आपके घुटने में दर्द की समस्या रहती है, तो ऐसे में आपको लंजेस करते समय ज्यादा आगे झुकने की गलती नहीं करनी चाहिए। इससे आपका पोश्चर बिगड़ जाता है। वहीं आपके सामने वाले घुटने पर एक्स्ट्रा भार पड़ता है। ऐसे में दर्द की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए अपनी छाती को सीधा रखें और कंधों को अपने हिप्स पर टिकाएं। बैलेंस बनाए रखने में सहायता के लिए अपने कोर को एक्टिव करें।
रेप्स जल्दी-जल्दी करना
यह एक ऐसी गलती है, जिसको अक्सर लोग बैठकर करते हैं। जब आप वर्कआउट करते हैं, तो उस दौरान लंजेस समेत अन्य एक्सरसाइज जल्दी-जल्दी करना चाहते हैं। लेकिन जब आप जल्दबाजी में रेप्स करते हैं, तो इससे आपका बॉडी फॉर्म खराब हो सकता है। वहीं इससे घुटनों पर अधिक भार पड़ता है। इसलिए किसी भी एक्सरसाइज को आराम से करें। वहीं अपने मूवमेंट पर फोकस करें। वहीं फिर आप नीचे जाएं या ऊपर, लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप सही मसल्स पर काम कर रहे हैं।
बिना कुशनिंग के हार्ड सरफेस पर लंजेस करना
अगर आपके घुटने में भी अक्सर दर्द की समस्या रहती है, तो आपको कभी हार्ड सरफेस पर लंजेस करने की गलती नहीं करना चाहिए। हार्ड सरफेस पर झुकते हैं, तो घुटने की दर्द की समस्या बद से बदतर हो जाती है। वहीं इस बात का ख्याल रखें कि लंजेस करते हुए घुटनों पर दबाव कम करने के लिए योगा मैट या गद्देदार सतह का उपयोग करें।

About reporter

Check Also

सेल से ऑनलाइन खरीद रही हैं मेकअप तो इन बातों का रखें ध्यान

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत बढ़ गया है, खासकर मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए। कंवीनियंस ...