Breaking News

International Women’s Day: Khunkhunji Girls PG College में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज (Khunkhunji Girls PG College) चौक में MSME DFO कानपुर (Kanpur) द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (Entrepreneurship Awareness Program) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने महिला दिवस पर PMEGP, Public Procurement Policy एवं PMS योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में कार्यालय प्रमुख संयुक्त निदेशक विष्णु कुमार वर्मा, सहायक निदेशक अविनाश कुमार अपूर्व सहायक निदेशक नीरज कुमार एवं एलडीएम बैंक ऑफ़ इंडिया लखनऊ मनीष पाठक एवं केवीआईसी के सहायक निदेशक जैसी तालुकदार एवं उद्यमी लखनऊ प्रियंका वर्मा ने अपने विचार रखे।

Lucknow University: IMS में ‘कार्यस्थल में डिजिटल परिवर्तन – मानव संसाधन पेशेवरों के लिए चुनौतियाँ और अवसर’ विषयक विशेष व्याख्यान आयोजित

कार्यक्रम में कुल 70 छात्राओं ने हिस्सेदारी कीI इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर बनने की इच्छुक शिक्षित और बेरोजगार नवयुवतियों/भावी उद्यमियो को विभिन्न संभावित उद्योगों के बारे में तकनीकी एवं गैर तकनीकी जानकारी प्रदान कर उन्हें स्वयं का उद्योग या व्यवसाय स्थापित करने हेतु प्रेरित करना है। समस्त कार्यक्रम प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रबंध तंत्र से निरंजन शर्मा, समस्त महाविद्यालय की शिक्षिकाएं एवं नान टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के आयोजन में अर्थशास्त्र एवं कॉमर्स विभाग की शिक्षिकाओं डॉ वीना कुमारी, डॉ अपर्णा टण्डन एवं प्रीति सिंधी ने सहयोग किया।

About reporter

Check Also

गुरुद्वारा आर्य नगर में आरम्भ किया गया गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को समर्पित सहज पाठ

लखनऊ। धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोत्तम बलिदान देने वाले सिक्ख पंथ ...