Breaking News

International Women’s Day: नवयुग कन्या महाविद्यालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के उपलक्ष्य में नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Kanya Mahavidyalaya) और भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में साप्ताहिक फिटनेस कार्यक्रम (Weekly Fitness Program) के अंतर्गत छठे दिवस पर विभिन्न अंतर संकाय खेलकूद प्रतियोगिताओं (Inter-Faculty Sports Competitions) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, शतरंज और टेबल टेनिस खेलों में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता: टेबल टेनिस में प्रथम स्थान: शिप्रा गौतम, द्वितीय स्थान: खुशी यादव, तृतीय स्थान: स्वीटी ने प्राप्त किया। इसी तरह शतरंज में प्रथम स्थान: इंद्रजीत, द्वितीय स्थान: शीलू रावत और तृतीय स्थान: जानवी वर्मा ने प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीम पर्पल विजेता टीम बनी। खुशी यादव को वूमेन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं उनकी प्रतिभा को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं। राजनीतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो गीताली रस्तोगी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो शर्मिता हाजरा, नेहा पांडे और नेहा यादव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।

International Women’s Day: Khunkhunji Girls PG College में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो सीमा पांडेय और प्रवक्ता ज्योति वर्मा द्वारा किया गया। साथ ही, पूर्व छात्राओं महिमा चौधरी व आरती रावत ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।

About reporter

Check Also

गुरुद्वारा आर्य नगर में आरम्भ किया गया गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को समर्पित सहज पाठ

लखनऊ। धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोत्तम बलिदान देने वाले सिक्ख पंथ ...