समर सलिल डेस्क। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) मुरादाबाद (Moradabad) की प्रथम महिला वीना जैन (First Lady Veena Jain) ने छात्राओं को संबोधित करते हुए समानता, नैतिक मूल्यों और संस्कारों (Equality, Moral Values and Sanskars)के महत्व पर बल देते हुए कहा कि एक सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसीलिए वे भारतीय संस्कृति (Indian culture) के मूल्यों को आत्मसात करें। उन्होंने छात्राओं को धार्मिक जीवनशैली अपनाने और अपने आचरण में संयम, अनुशासन और सद्भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी।
वीना जैन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। वीना जैन ने छात्राओं को समाज में खुशियां बांटने और दूसरों की मदद करने का संदेश देते हुए कहा कि परिष्कृत जीवन शैली का तात्पर्य केवल आधुनिकता से नहीं, बल्कि संतुलित सोच, आत्मनिर्भरता और नैतिक आचरण से है। उन्होंने छात्राओं को शिक्षित होकर न केवल स्वयं के जीवन को संवारने, बल्कि समाज के उत्थान में भी योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और कर्तव्यों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान से ही सशक्त महिला का निर्माण होता है।
जागरूकता कार्यक्रम में इंजीनियरिंग संकाय के एलटी-2 में हाइब्रिड मोड में आयोजित कार्यक्रम में टीएमयू की मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी जाह्नवी जैन की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शंखनाद हुआ। इस मौके पर प्रो आरके द्विवेदी और उनकी धर्मपत्नी प्रियंका द्विवेदी ने फर्स्ट लेडी वीना जैन औरजाह्नवी जैन को टोकन ऑफ एप्रीसिएशन देकर सम्मानित किया।
एफओई के डीन प्रो आरके द्विवेदी ने महिला सशक्तीकरण के महत्व के संग-संग शिक्षा, करियर और नेतृत्व की भूमिकाओं में महिलाओं के समान अवसरों की आवश्यकता पर बल दिया। इनके अलावा चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी की महिला उत्पीड़न समिति की सदस्य नेहा धवन, टीएमयू नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या प्रो एम जसलीन, बीटेक ईसी की एल्युमिना आयुषी जैन ने भी कानूनी अधिकारों, सुरक्षा और स्वास्थ्य चिंताओं, सामाजिक और व्यावसायिक चुनौतियों आदि पर व्याख्यान दिए।
International Women’s Day: Khunkhunji Girls PG College में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
जागरूकता कार्यक्रम का संचालन डॉ इंदु त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए स्किट में अंशिका एंड ग्रुप, सामूहिक नृत्य में कीर्ति एंड ग्रुप, एकल नृत्य में सनिशा, हस्त चित्रकला में तनु चौहान, मेंहदी में शिल्पी, रंगोली में रिमझिम विजेता रहे।
कार्यक्रम में फैकल्टीज़, रिसर्च स्कॉर्ल्स के संग-संग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ गुलिस्ता खान और डॉ प्रीति रानी के संग-संग डॉ. अलका वर्मा, डॉ. जरीन फारुख, डॉ. शालिनी जे. निनोरिया, हिना हाशमी, निकिता जैन, डॉ सीमा मान, डॉ रंजना शर्मा, शिखा गंभीर, स्वाति चौहान आदि की मौजूदगी रही।