लखनऊ। समाज कार्य विभाग (Department of Social Work) एवम TSL द्वारा आयोजित ‘No Drink and Drive’ अभियान का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के राधाकमल मुकर्जी सभागार (Radhakamal Mukherjee Auditorium) मे किया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को शराब पीने और ड्राइविंग करने के खतरों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय (VC Pro Alok Kumar Rai) एवम लखनऊ ट्रैफिक पुलिस (Lucknow Traffic Police) एसीपी सौम्या पांडे (ACP Saumya Pandey) द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने आयोजन को संबोधितकरते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि यह अभियान लोगों को शराब पीने और ड्राइविंग करने के खतरों के बारे में जागरूक करने में मदद करेगा और सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग को बढ़ावा देगा। आपने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वे अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग के महत्व के बारे में शिक्षित किया जाए।
कार्यक्रम मे समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राकेश द्विवेदी ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से, हम लोगों को यह समझाना चाहते हैं कि शराब पीने और ड्राइविंग करने से न केवल उनकी अपनी जान को खतरा होता है, बल्कि यह दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकता है। हम चाहते हैं कि लोग यह समझें कि सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग के महत्व को समझना और इसका पालन करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
भाषा विश्वविद्यालय: यूजीसी ने ‘SWAYAM’ Portal पर विश्वविद्यालय डैशबोर्ड तक पहुँच की दी अनुमति
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस एसीपी सौम्या पांडे ने कहा कि इस अभियान के लिए, हमने विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के साथ साझेदारी की है, जिनमें लखनऊ पुलिस, लखनऊ नगर निगम, और विभिन्न सामाजिक संगठन शामिल हैं। हमें विश्वास है कि इस अभियान के माध्यम से, हम लोगों को शराब पीने और ड्राइविंग करने के खतरों के बारे में जागरूक करने में मदद कर सकते हैं और सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग को बढ़ावा दे सकते हैं। हम आपको इस महत्वपूर्ण अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं और आपको अपने परिवार और मित्रों के साथ इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
जागरूकता रैली के तहत बच्चों द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट संख्या तीन से गेट संख्या 5 तक रैली जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट संख्या तीन पर किया गया था, जिसमें लगभग 170 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।