Breaking News

सिल्वर जुबली मना रही सुनील शेट्टी की फिल्म ‘क्रोध’, हिंदुओं के इस त्योहार पर सबसे ज्यादा की जाती है याद

क्रोध फिल्म साल 17 मार्च 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए आज पूरे 25 साल हो गए हैं। आज फिल्म अपनी सिल्वर जुबली मना रही है। फिल्म के अहम किरदार में सुनील शेट्टी और रंभा थे। आज हम आपको इस फिल्म के दिलचस्प किस्से के बारे में बताएंगे।

फिल्म की कहानी
फिल्म में सुनील शेट्टी ने करण का किरदार निभाया है। करण काफी गुस्से वाला व्यक्ति होता है। उसे सब हिटलर बुलाते हैं। उसकी सात बहने हैं। वह अपनी पांच बहनों की परवरिश करता है। इसके बाद उनकी शादी करने की ठानता है। फिल्म की कहानी इसी के आस-पास घूमती है।

रीमेक थी फिल्म
बॉलीवुड में आज से नहीं बल्कि बहुत पहले से साउथ की फिल्मों के रीमेक बनते रहे हैं। इसी तरह से क्रोध फिल्म भी साउथ की फिल्म का रीमेक थी। यह फिल्म 1996 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘हिटलर’ की रीमेक थी।

‘हिटलर’ रखना चाहते थे टाइटल
क्रोध फिल्म के डायरेक्टर अशोक होंडा इस फिल्म का टाइटल ‘हिटलर’ रखना चाहते थे लेकिन उन्हें यह टाइटल नहीं मिल सका, क्योंकि इस टाइटल को पहले ही मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म के लिए इस्तेमाल किया जा चुका था। इसके बाद उन्हें इस फिल्म का टाइटल ‘क्रोध’ ही रखना पड़ा।

पहले भी इस नाम से बन चुकी थी फिल्म
‘क्रोध’ नाम से साल 1990 में भी एक फिल्म बन चुकी थी। इस फिल्म में सनी देओल, संजय दत्त और अमृता सिंह अहम किरदार में थे। हालांकि सनी देओल वाली क्रोध और सुनील शेट्टी वाली क्रोध की कहानी एकदम अलग थी। इस फिल्म के सारे किरदार भी अलग थे। हालांकि दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी।

About News Desk (P)

Check Also

कैंसर से जूझ रहे इस 73 साल के सुपरस्टार की खबरों पर टीम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ब्रेक पर नहीं

कई बार ऐसा भी देखा गया है जब एक्टर्स को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ती ...