Breaking News

टीएमयू के मेडिकल कॉलेज को गोल्ड कैटेगरी सम्मान

यह गोल्ड श्रेणी का सर्टिफिकेट और ट्राफी टीएमयू की बहुप्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा का प्रतिफल : कुलाधिपति सुरेश जैन

लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) मुरादाबाद (Moradabad) के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (Medical College and Research Centre) को ग्लोबल हार्टफुलनेस एस्से इवेंट 2024 (Global Heartfulness Essay Event 2024) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड कैटेगरी (Gold Category) के संग ट्राफी (trophy) से सम्मानित किया गया है। यह सर्टिफिकेट और ट्राफी कॉमनवैल्थ की सेक्रेटरी पैट्रिका स्कॉटलैंड केसी (Commonwealth Secretary Patricia Scotland Casey) और राम चन्द्र मिशन के अध्यक्ष (President of Ram Chandra Mission) ) एवम् पदम विभूषण कमलेश डी पटेल (Padma Vibhushan Kamlesh D Patel) की ओर से जारी किया गया है।

भारत के संग भूटान में आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में करीब एक लाख स्टुडेंट्स ने प्रतिभाग किया। इस इवेंट में टीएमएमसी के यूजी और पीजी के 350 स्टुडेंट्स ने शिरकत करके नौवीं पॉजिशन पाई। इसके लिए तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर को ट्राफी के संग-संग गोल्ड कैटेगरी के सर्टिफिकेट से नवाजा गया। उल्लेखनीय है, ग्लोबल हार्टफुलनेस एस्से इवेंट 2024 में हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के संग-संग श्री राम चन्द्र मिशन और द कॉमनवैल्थ की भी अहम भूमिका है।

दो श्रेणी में आयोजित इस प्रतियोगिता में टीएमयू ने सेकेंड कैटेगरी में भाग लिया। एक दर्जन भाषाओं में जून में आयोजित की निबंध प्रतियोगिता की सेकेंड श्रेणी में शब्दों की सीमा 750 थी। अमेरिका की जानी-मानी हैल्थ केयर एक्टिविस्ट एलिजाबेथ एडवडर््स के एक कोट्स पर आधारित निबंध प्रतियोगिता की थीम थी- लचीलापन आपके नए वास्तविकता को स्वीकार करना है, भले ही वह पहले जैसी अच्छी न हो।

TMU VC संग होली पर खूब थिरके गुरुजन

इस गोल्ड कैटेगरी के सर्टिफिकेट और ट्राफी मिलने के बाद प्रो एनके सिंह ने सोमवार को कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन से शिष्टाचार भेंट की। कुलाधिपति जैन ने कहा कि यह गोल्ड श्रेणी का सर्टिफिकेट और ट्राफी टीएमयू की बहुप्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा के प्रति संजीदगी का प्रतिफल है।

About reporter

Check Also

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सर्वे कार्य को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा किया जाए- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ग्राम्य विकास विभाग ...