अम्बेडकरनगर (जय प्रकाश सिंह)। अम्बेडकरनगर (Ambedkarnagar) जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र (Rajesultanpur Police Station area) के केदरुपुर गांव (Kedarpur Village) में पति की मौत (Husband’s Death) के बाद पत्नी के दम तोड़ने (Wife Also Died) का मामला सामने आया है। जिसमें पति की हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुई मौत के बाद सदमे में पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। जीवन भर साथ निभाने का वादा करने वाले दंपति की अर्थी (Funeral Procession of the Couple) एक साथ उठी और एक साथ ही दोनों पंच तत्व में विलीन हो गए।इस दौरान गांव वाले भी रो पडे।
घटनाक्रम के अनुसार राजेसुल्तानपुर के केदरुपुर गांव निवासी त्रियुगी नारायण पाठक के पुत्र मनोज पाठक (37) दिल्ली में परिवार के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। होली में मनोज पाठक बच्चों और पत्नी को दिल्ली में छोड़ कर घर आए थे। जहां रविवार की रात अचानक हुए हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद दिल्ली से उनके परिवार को उनकी स्वास्थ्य खराब होने की सूचना दी गई। पत्नी गुंजन
राम मंदिर में अब नहीं होगा कोई मुख्य पुजारी, सत्येंद्र दास के निधन के बाद ट्रस्ट ने लिया फैसला
मंगलवार को जब मनोज की अर्थी उठी और घर से चंद कदम दूर तक पहुंची थी कि इसी दौरान पत्नी गुंजन पति की मौत का सदमा बपाठक दोनों बच्चे पुत्री (13) व चार वर्षीय पुत्र के साथ अपने घर पहुंची।र्दाश्त नहीं कर पाई और गस खा कर गिर गई और दम तोड़ दिया। पति की मौत के सदमे से पत्नी की भी मौत होने से हर कोई स्तब्ध और गमगीन हो गया। घटना से केदरुपुर गांव में मातम पसरा गया। गांव वाले भी रो पडे । बाद में पति के साथ ही पत्नी की भी अर्थी सजाई गई और दोनों के शव का अंतिम संस्कार एक साथ सरयू तट कम्हरिया घाट पर हुआ। इस दौरान लोग दाह संस्कार मे शामिल हुए। छोटे छोटे बच्चों का माता पिता का साया उठ गया।