Breaking News

वैंकूवर इंटरनेशनल ऑटो शो से टेस्ला को हटाया गया, आयोजकों ने बताया क्यों उठाया यह कदम

वैंकूवर इंटरनेशनल ऑटो शो (Vancouver International Auto Show) से इस हफ्ते टेस्ला (Tesla) को सुरक्षा चिंताओं के कारण हटा दिया गया है। इस बात की पुष्टि मंगलवार को इवेंट के कार्यकारी निदेशक एरिक निकोल ने की। उन्होंने आधिकारिक बयान में कहा कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता को इस आयोजन से हटने के लिए कहा गया क्योंकि कर्मचारियों, आगंतुकों और प्रदर्शकों की सुरक्षा “मुख्य चिंता” थी

आरबीआई ने इंद्रनील भट्टाचार्य को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया, ब्याज दरों पर बीओई से आई ये खबर

वैंकूवर इंटरनेशनल ऑटो शो से टेस्ला को हटाया गया, आयोजकों ने बताया क्यों उठाया यह कदम

टेस्ला विवादों के घेरे में

टेस्ला को इस ऑटो शो से हटाने का फैसला ऐसे समय में आया है जब पूरे उत्तरी अमेरिका में टेस्ला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ओटावा और वैंकूवर सहित कई शहरों में “टेस्ला टेकडाउन” नाम से यह विरोध आंदोलन चलाया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की आलोचना की है क्योंकि वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सलाहकार हैं। ट्रंप ने हाल ही में विवादास्पद बयान दिया था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाया जा सकता है, जिससे कनाडाई नागरिकों में नाराजगी बढ़ गई।

रविवार को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में टेस्ला डीलरशिप के बाहर करीब दो दर्जन प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इससे एक दिन पहले वैंकूवर में भी इसी तरह का प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शनकारियों के हाथों में “एलन चले जाओ”, “निष्क्रियता से लोकतंत्र खत्म होता है” जैसे नारों वाले पोस्टर थे।

About News Desk (P)

Check Also

‘बहुध्रुवीय व्यवस्था के युग’ में भारत-रूस के बीच अधिक सहयोग की जरूरत

New Delhi, (शाश्वत तिवारी)। आज के तेजी से बदलते दौर में भारत और रूस एक ...