Breaking News

अवध विवि के एलएलबी परीक्षा में 13 नकलची पकड़े गए

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह) । डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा (LLB Three-Year and Five-Year Semester Examination) के दूसरे दिन गुरूवार को दो पालियों में सचल दल की सघन तलाशी में 13 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते धरे गए। प्रथम पाली में किसान पीजी कालेज बहराइच (Kisan PG College Bahraich) में एक व परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय (Paramhans Shikshan Prashikshan Mahavidyalaya) में 08 नकलची पकड़े गए।

वहीं द्वितीय पाली में साकेत महाविद्यालय में 04 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए। इन पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने दोनों पालियों की परीक्षा का कंट्रोल रूम से केन्द्रों की निगरानी की। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

About reporter

Check Also

Lucknow University: वाणिज्य विभाग में होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) में शुक्रवार को होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ ...