Breaking News

अवध विवि के व्यावहारिक मनोविज्ञान के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग (Department of Practical Psychology) के छात्र-छात्राओं का स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज (Swaroop Rani Medical College Prayagraj) में शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tour) हुआ। इसमें विभाग के द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर एवं पीजी डिप्लोमा काउंसलिंग एंड गाइडेंस के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

श्रीलाल शुक्ल जन्मशती उत्सव: पंकज त्रिपाठी और अशोक पाठक ने राग दरबारी का अंश पढ़कर जीता दर्शकों का दिल

इस मौके पर साईक्याट्रीक के डा उत्कर्ष व डा जीतेन्द्र टंडन, काउंसलर एण्ड साइकोथेरेपिस्ट ने मानसिक चिकित्सालय एवं रोगियों से संबंधित जानकारी प्रदान की। वहीं नशा मुक्त केंद्र के डा विरेंद्र कुमार ने सभी छात्रों के मन में चल रहे मनोरोगियो से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने वहां उपस्थित बायपोलर डिसऑर्डर, शिजोफ्रेनिया और कुछ अवसाद से ग्रसित मनोरोगी से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने कालेज का पूरा भ्रमण किया एवं कालेज के कर्मी से रोगियों के बारे में संक्षिप्त विवरण प्राप्त किया।

क्रिप्टोग्राफी पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

यह शैक्षणिक भ्रमण व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के समन्वयक प्रो अनूप कुमार, शिक्षिका डॉ प्रतिभा त्रिपाठी व डॉ सरिता पाठक के नेतृत्व में संपन्न हुआ। शैक्षणिक भ्रमण में शामिल छात्र-छात्राओं में गजब का सेवा भावदिख रहा था।

About reporter

Check Also

अवध विवि के एलएलबी परीक्षा में 13 नकलची पकड़े गए

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह) । डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) की एलएलबी त्रिवर्षीय व ...