Breaking News

उत्तर प्रदेश में विकास ठप, भय, भ्रष्टाचार, लूट व हत्या आम बात: चौधरी सुनील सिंह

लखनऊ। लोकदल (Lok Dal) के राष्ट्रीय चौधरी सुनील सिंह (National PresidentChaudhary Sunil Singh) ने उत्तर प्रदेश में हो रहे हत्या,बलात्कार, वसूली और लूट पर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से जर्जर (Law and Order Completely Deteriorated) हो चुकी है। हर विभाग में लूट मची है। वसूली और भ्रष्टाचार में सरकार के कई अधिकारीयों की भी साठ-गांठ है।

चौधरी सुनील सिंह ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि प्रदेश में विकास और निवेश के नाम पर संगठित भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। इस सरकार में भ्रष्टाचार इतना फैला हुआ है कि सरकार को थर्ड पार्टी एजेंसियों का सहारा लेना पड़ रहा है। हाल के दिनों में प्रदेश में बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं और महिला असुरक्षा की भावना ने आमजन के मन में भय उत्पन्न कर दिया है।

Faculty of Engineering, TMU: बीटेक- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 42 छात्रों ने किया नरौरा ताप विद्युत संयंत्र का भ्रमण, समझी परमाणु ऊर्जा से विद्युत उत्पाद की प्रक्रिया

लोकदल अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान हालात यह दर्शाते हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर होती जा रही है। सरकारी तंत्र बेलगाम हो गया है। बढ़ती आपराधिक घटनाएं, हिंसा, धमकी न केवल आम जनता बल्कि व्यवसायियों, पत्रकारों की हत्या, और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए चिंता का विषय सबक बन चुका है। सुनील सिंह ने कहा कि प्रदेश में भय का माहौल है। किसान, बुनकर, व्यापारी, उद्यमी समेत समाज का हर तबका भाजपा सरकार से परेशान है।

About reporter

Check Also

किसी मां के लाल ने शुद्ध दूध पिया हो तो आकर मुझसे मनुस्मृति पर चर्चा करे, जमकर बरसे जगद्गुरु रामभद्राचार्य

वाराणसी:  बीएचयू के व्याकरण विभाग में कार्यशाला का उद्घाटन करने पहुंचे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ...