Breaking News

DGAFMS वाइस एडमिरल आरती सरीन ने AMC के जांबाज सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं की महानिदेशक (DGAFMS) सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन (Vice Admiral Aarti Sareen) ने 24 मार्च को प्रातः लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज (AMC Center and College) के युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेना चिकित्सा कोर (AMC) के अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

Israel-Hamas War: गाजा में तबाही जारी, अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत

श्रद्धांजलि समारोह में लखनऊ स्टेशन से सेना चिकित्सा कोर और सेना दंत चिकित्सा कोर के सैन्यधिकारी, जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO), जवान और रिक्रूट शामिल हुए।

सेना चिकित्सा कोर का 57वां द्विवार्षिक सम्मेलन 24 से 26 मार्च तक लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में सशस्त्र बलों के कई वरिष्ठ एवं सर्वोच्च सेवारत सैन्याधिकारी भाग ले रहे हैं। इस तीन-दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सैन्य चिकित्सा विशेषज्ञ अपने विचारों एवं अनुभवों को एक दूसरे से साझा करेंगे।

 

About reporter

Check Also

बदरीनाथ धाम में तेजी से पिघल रही बर्फ, एक अप्रैल से शुरू होंगी यात्रा की तैयारियां, टीम ने किया निरीक्षण

गोपेश्वर। यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) और नगर पंचायत ...