Breaking News

ट्रैक्टर से दबकर किसान की मौत

लखनऊ- राजधानी के माल थानाक्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर से गेहु की मढ़ाई करने जा रहे एक किसान हादसे का शिकार हो गए । ट्रैक्टर चालक द्वारा लापारवाही से ट्रैक्टर चलाने की वजह से खेत मे ट्रैक्टर पलट गया । हादसे मे किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है । मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सजीवनलाल (38) निवासी ग्राम गोपरामऊ के ट्रैक्टर स्वामी पुत्तन सिंह से गेहू मड़ाई के लिए ट्रैक्टर किराये पर लिया था । गुरुवार सुबह पुत्तन सिंह का चालक बैजनाथ सजीवन लाल के घर पहुंचा । आरोप है की चालक सजीवन लाल को ट्रैक्टर पर बैठालकरट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाता हुआ खेत पर जा रहा था कि जैसे ही सिरगामऊ रोड़ पर मिठ्ठूलाल के खेत के आगे पहुंचा था कि ट्रैक्टर कटेसर सहित नीचे खेत में पलट गया, जिससे सजीवन लाल की दबकर मृत्यु हो गयी। आरोप है कि चालक के पास ड्राइविंग लाइसेन्स भी नहीं था और वह शराब के नशे मे धुत्त था ।

मृतक के भाई रामबिलास की तहरीर पर माल पुलिस मुकदमा दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही का दावा कर रही है ।

 

About Samar Saleel

Check Also

संविधान खतरे में नहीं, सपा, बसपा और कांग्रेस का राजनीतिक अस्तित्व खतरे में है

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 प्रधानमंत्री मोदी के नाम की ...