Breaking News

कैब में नाबालिग से दुराचार

कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में एक कैब ड्राइवर ने वाहन के अंदर आठ वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि बालीगुंगे पार्क इलाके में अपने घर के बाहर खेल रही तीसरी कक्षा की छात्रा को शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे आरोपी चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ कार में ले गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बालगुंगे फरी क्षेत्र में गश्त लगा रहे पुलिस के एक दल ने लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनी और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है। उन्होंने बताया कि चिकित्सीय जांच में बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण एवं बलात्कार के साथ ही बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...