Breaking News

यूपी-गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो संदिग्धों को पकड़ा

यूपी एटीएस और गुजरात एटीएस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान के लिए जासूसी करनेवाले दो संदिग्ध जासूस भाईयों को हिरासत में लिया गया है। दोनों जासूसों से यूपी एटीएस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। गुजरात के भुज इलाके से दोनों संदिग्ध जासूसों को दबोचा गया है। इन पर गुजरात बॉर्डर पर सेना की गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान को जानकारी देने का शक है। यूपी एटीएस की टीमें इनके मोबाइल से डाटा रिकवरी की कोशिश में लगी हैं।
उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (यूपी एटीएस) के पुलिस महानिरीक्षक असीम अरुण ने गुरुवार को बताया कि यूपी एटीएस की एक टीम को गुजरात में मौजूद दो भाईयों के गुप्त सूचना तंत्र का उपयोग करने का इनपुट मिला था। इसके बाद यूपी एटीएस और गुजरात एटीएस की टीमों ने गुजरात के भुज इलाके से दोनों को पकड़ा और अब जिला भुज के एक गुप्त स्थान पर दोनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी दोनों की पहचान बताना उचित नहीं होगा, इसलिए उनकी पहचान नहीं बतायी जा रही है। दोनों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। दोनों के ऊपर पाकिस्तान को सूचना देने का शक है। इनसे सैन्य व्यवस्था की जानकारी को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दोनों के पास मिले मोबाइल फोन से डाका रिकवरी की जा रही है जिससे बड़ी जानकारी निकल कर सामने आएगी और दोनों के जासूसी करने की पुष्टि भी उसी से होगी। ​अभी इससे ज्यादा जानकारी मीडिया को नहीं दी जा सकती है। इस ऑपरेशन में गुजरात एटीएस का पूरा सहयोग मिल रहा है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...