लखनऊ- राजधानी मे चोरों के हौसले सातवें आसमान पर है । इसकी मिशाल पारा थानाक्षेत्र मे देखने को मिला जहाँ चोरो ने फौजी के बंद मकान को निशाना बनाते हुए इतमीनान से खंगाला और लूटकर चंपत हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलखाना गाँव हरदोई निवासी योगेंद्र पाल फ़ौज में है और कानपूर में तैनात है। योगेंद्र की पत्नी संगीता हरदोई के संडीला में एक विध्यालय में अध्यापिका है। बकौल योगेंद्र वह पारा के मॉडल कॉलोनी बुद्धवेशर के पास पत्नी संग रहते है। संगीता ने बताया कि गुरुवार को वह अपने मायके फतेहगढ़ गयी थी और चाभी पडोसी कमलेश कन्नौजिया को देकर गई थी क्योंकि कमलेश ने पीड़ित की कार कही जाने के लिए मांगी थी। शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे पड़ोसी कमलेश की पत्नी ने फोन कर जानकारी दी की मेन गेट खुला है और गैलरी में खड़ी गाड़ी स्विफ्ट (यूपी32 एचए8502) नही है। यह जानकारी संगीता ने पति योगेंद्र को दी तो वह मौके पर पहुंचे। बकौल योगेंद्र घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और लाकर समेत सेफ का ताला टूटा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि सेफ में रखी लाइसेंसी रायफल और 18 एच कार्टेज समेत 4 हजार रु नगद गायब थे। उधर लाकर में रखे सोने की चेंन झुमके चाँदी के दो गिलास व चाँदी के दो सिक्कों समेत लाखो के जेवर गायब थे। पीड़ित ने घटना की जानकारी 100 नंबर पर दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की। थाना प्रभारी पारा ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी गई है।