विश्व कप की सेमीफाइनलिस्ट की तस्वीर लगभग साफ होने लगी है। ऑस्ट्रेलिया ने क्वालिफाई कर लिया है तो न्यूजीलैंड व भारतीय टीम एक जीत के साथ अंतिम चार में प्रवेश कर लेगी। लेकिन चौथी टीम की स्थिति अभी तक धुंधली नजर आ रही है। इंग्लैंड, बांग्लादेश व पाक दावेदारी ठोक रहे हैं। हालांकि मेजबान इंग्लैंड अभी तक तो शीर्ष चार टीमों में है, लेकिन एक पराजय उसका सपना तोड़ भी सकती है।
इंग्लैंड 7 मैचों में चार जीत
व तीन
पराजय के साथ चौथे नंबर पर है, जबकि बांग्लादेश
व पाक अपने सात सात मैचों में 3 जीत
व तीन
पराजय से कुल सात सात अंकों के साथ क्रमश पांचवें
व छठें नंबर पर है
। अभी तक की स्थिति देखी जाए तो बांग्लादेश
व पाक अगर अपने बाकी बचे हुए दोनों मुकाबले जीत जाए तो नेट रन रेट के आधार पर दोनों में से कोई एक टीम अंतिम चार में पहुंच जाएगी, इसके साथ ही इंग्लैंड को कम एक मैच हारना होगा
।
पाकिस्तान व बांग्लादेश की पराजय का इंतजार
पाक के अगले दोनों मैच सरल है, जबकि बांग्लादेश की राह कठिन है। वहीं इंग्लैंड अपने बचे दो मैचों में से एक मुकाबला हिंदुस्तान के साथ खेलेगा, जो 30 जून को बर्मिंघम में खेला जाएगा। अगर इंग्लैंड यह मुकाबला पराजय जाती है तो पाक के नॉकआउट में पहुंचने के मौके बढ़ जाएंगे। लेकिन यहां एक समीकरण यह भी बन रहा है कि अगर इंग्लैंड भारतीय टीम व फिर न्यूजीलैंड से पराजय जाता है तो भी मेजबान टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
हिंदुस्तान के
अतिरिक्त इंग्लैंड को न्यूजीलैंड का भी सामना करना होगा
। अगर इंग्लिश टीम दोनों मुकाबले
पराजय भी जाती है तो उसे
पाक व बांग्लादेश की
पराजय का इंतजार करना पड़ेगा
। दो में से एक मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड के 10 अंक हो जाएंगे
व दोनों मैच गंवाने के बाद आठ ही अंक रहेंगे
। वहीं
पाक व बांग्लादेश के अपने दोनों मुकाबले गंवाने पर उनके सात सात ही अंक रह जाएंगे
। इस आधार पर इंग्लैंड
सरलता से अंतिम चार में प्रवेश कर लेगा
। इंग्लैंड पर जीत
लाभ हिंदुस्तान व न्यूजीलैंड को मिलेगा, जो पहले ही क्रमश दूसरे
वतीसरे नंबर पर है
।
पाकिस्तान की राह आसान
इंग्लैंड के लिए यह इतना सरल भी नहीं होगा। इंग्लैंड ने जहां दोनों मुकाबले चुनौतीपूर्ण है, वहीं पाक के दोनों मुकाबले अफगानिस्तान व बांग्लादेश से है, जिसमें उसे चुनौती मिलने की आसार कम ही दिखाई दे रही है। जबकि बांग्लादेश को हिंदुस्तान व पाक का सामना करना होगा।