पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से है। पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम से हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि बुदावार देर रात हमलावरों ने अर्जुन सिंह के घर पर कई राउंड की फायरिंग भी की।गनीमत ये रही की इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। सांसद पर हमला होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एहतियात सांसद अर्जुन सिंह के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जिस जगह पर बीजेपी सांसद पर हमला किया वहां पर सीआईएसएफ का बंकर बना हुआ है।
इस हमले के पीछे टीएमसी के नेता और कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जा रहा है। अर्जुन सिंह के भतीजे और भाटपाड़ा म्युनिसिपेलिटी के चेयरमैन सौरव सिंह का आरोप है की संजय सिंह एवं रंजीत सिंह और उसके गुंडों ने वह पर बम बारी की और गोलियां बरसाई। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले से पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष जारी है। दोनों पर एक दूसरे पर हमला करने का आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं।