Breaking News

गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में चली अंधाधुंध गोलियां, पुलिस कर रही मामले की छानबीन

उत्तरी कैलिफोर्निया में आईटी नगर सैन होजे के क़रीब ऐतिहासिक गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में एक सिरफिरे ने रविवार देर शाम अंधाधुंध गोलियां चलाकर ग्यारह लोगों को घायल कर दिया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान हीं दिया गया है.

गोलीबारी की इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनने में आई. लोगों ने बताया कि सेना से मिलती-जुलती वर्दी में एक युवक को अंधा-धुंध फायरिंग करते देखा गया.

उल्लेखनीय है कि रविवार को तीन दिवसीय मेले का अंतिम दिन था. गिलरॉय गार्लिक मेले का आयोजन सन् 1979 से बदस्तूर किया जा रहा है. इसमें अस्त्र-शस्त्र लेकर आने पकी पाबंदी रहती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.

About News Room lko

Check Also

रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम: जेलेंस्की 30 दिन के युद्धविराम पर सहमत, सऊदी अरब में तैयार हुआ मसौदा

जेद्दाः रूस-यूक्रेन युद्ध मामले पर इस वक्त सऊदी अरब से बड़ी खबर सामने आ रही है। ...